Heavy Fuel Leak From Power Station In Manipur, Alert Issued – मणिपुर में पावर स्टेशन से भारी ईंधन का रिसाव, अलर्ट जारी

मणिपुर सरकार ने एक बिजली स्टेशन से भारी ईंधन के रिसाव” पर अलर्ट जारी किया ह. राज्य सरकार ने कहा है कि लीमाखोंग पावर स्टेशन से रिसाव के कारण इम्फाल घाटी, जैसे कांटोसाबल, सेकमाई आदि से गुजरने वाली नदियों में पानी में फैल गया है.
यह भी पढ़ें
सरकार ने एक बयान में कहा, “ये धाराएं इंफाल नदी के निचले हिस्से में मिलती हैं.” मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कार्यालय ने सभी संबंधित विभागों को “मशीनरी, जनशक्ति और विशेषज्ञता के संदर्भ में सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके पर्यावरणीय आपदा को रोकने के लिए” आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है.
यह घटनाक्रम तब हुआ है जब राज्य पिछले साल मई से जातीय हिंसा की चपेट में है, जब पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़प हुई थी.
ये भी पढ़ें –