News

Heatwave Alert Odisha Telangana Weather Update IMD Rising Temperature Humidity Delhi Weather ann


March Weather Update: सर्दियां तकरीबन खत्म हो चुकी हैं और अब गर्मी के दिन शुरू हो रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मार्च महीने की दोपहर में ही इतनी गर्मी पड़ रही है कि लोगों को पसीने आ रहे हैं. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने ओडिशा और उत्तर तेलंगाना को लेकर हीटवेव वार्निंग जारी की है.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सोमा सेन रॉय के मुताबिक, फिलहाल हीटवेव का कोर जोन ओडिशा है जो इससे पहले सौराष्ट्र में था. सबसे ज्यादा तापमान भी ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में दर्ज किया गया है. हालांकि अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है. उन्होंने बताया कि जैसे ही नमी बढ़ेगी और बादल छाएंगे अधिकतम तापमान कम होने लगेगा. मंगलवार (18 मार्च) से इसमें हल्की गिरावट दिखेगी और परसों से पूरे पूर्वी भारत में तापमान सामान्य होने की उम्मीद है.

पहाड़ों में बदलेगा मौसम, मैदानों पर नहीं पड़ेगा असर
डॉ. सोमा के अनुसार पहाड़ों में 19-20 मार्च के आसपास हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इस साल पहाड़ी इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई थी जिससे सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. अब धीरे-धीरे ठंड का असर कम हो रहा है और धूप खिल रही है. हालांकि इस बदलाव का मैदानी इलाकों पर खास असर नहीं पड़ेगा.

दिल्ली में तापमान में होगी बढ़ोतरी
मार्च की दोपहरी दिल्ली में भी लोगों को पसीने छुड़ा रही है. बीते दिनों अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया हालांकि ये स्वाभाविक है कि सर्दी के बाद गर्मी बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 2-4 दिनों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ सकता है. इसके अलावा मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *