Fashion

Heatwave Alert during Nautapa Bharatpur weather patients crowd in RBM Hospital ANN


Rajasthan Weather Update: इस साल 25 मई से नौतपा (Nautapa) की शुरुआत हो गयी है. अगले 9 दिनों तक सूरज कहर बरपायेगा. राजस्थान में मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट (Heatwave Alert) जारी किया है. आज भरतपुर का तापमान 43 डिग्री पार कर गया. नौतपे के नौ दिनों में सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ने से पारा और बढ़ेगा. बताया जाता है कि नौतपा में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम रहती है. नौतपा में गर्मी चरम पर पहुंच जाती है. 

भरतपुर में लू और तीखी धूप से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर में सड़कें सूनी नजर आती हैं. बाजार में सन्नाटा पसर जाता है. पारा 43 डिग्री होने से लोगों को तेज गर्मी का सामना है. भीषण गर्मी में पंखा- कूलर भी फेल हो रहे हैं. बिजली की कटौती ने समस्या को और बढ़ा दिया है. बत्ती गुल होने पर लोगों का आक्रोश साफ देखा जा सकता है. 

Rajasthan: नौतपा में हीटवेव का अलर्ट, भरतपुर के RBM अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे सैकड़ों मरीज

नौतपा में सूरज बरपायेगा कहर

गर्मी के मौसम में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. आरबीएम अस्पताल में तीमारदारों के साथ बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. आउटडोर में ड्यूटी पर तैनात डॉ. गिरीश गोयल ने बताया कि रोजाना करीब 300-400 मरीजों को देखना पड़ रहा है. ज्यादातर मामले उलटी-दस्त और पेट दर्द के हैं. दवाई के साथ मरीजों को ओआरएस पीने की सलाह दी जा रही है. 

Rajasthan: नौतपा में हीटवेव का अलर्ट, भरतपुर के RBM अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे सैकड़ों मरीज

आरबीएम अस्पताल में बढ़े रोगी

जनवरी माह में लगभग 47 हजार आउटडोर मरीज आये थे. अप्रैल माह में आउटडोर मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हजार हो गयी है. 1 मई से 23 मई तक आरबीएम अस्पताल में 59 हजार 285 आउटडोर मरीज दिखा चुके हैं. अभी मई का महीना समाप्त होने में 8 दिन शेष हैं. माना जा रहा है कि मरीजों की संख्या और बढ़ेगी. इंसानों के साथ पशु पक्षी भी गर्मी से बेहाल हैं. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *