Health Minister Mansukh Mandaviya Chaired High-level Review Meeting With States Over New Covid 19 Jn1 Sub-variant | COVID-19: केरल में कोरोना से 3 मौत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, बोले
Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. केरल समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत के बाद केंद्र सरकार ज्यादा गंभीर हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार (20 दिसंबर) को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की हाई लेवल रिव्यू मीटिंग भी की. इस दौरान मंडाविया ने स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की.
‘एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का समय’
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि अब एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का समय आ गया है. हम सभी को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में हाल में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है.
‘राज्यों को केंद्र की पूरी सहायता का आश्वासन’
स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से अस्पतालों में तैयारियों को लेकर हर तीन माह में एक बार मॉक ड्रिल करने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने निगरानी बढ़ाने और लोगों से प्रभावी संवाद के साथ तैयार रहने पर भी बल दिया है. उन्होंने मंत्रियों को आश्वस्त करते हुए यह भी कहा कि मैं राज्यों को केंद्र की पूरी सहायता का आश्वासन देता हूं. केंद्र की तरफ से भी की जाने वाली तैयारियों में किस प्रकार का कोई लचर रुख या ढिलाई नहीं होगी.
‘स्वास्थ्य सिस्टम को और मजबूत बनाने की जरूरत’
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने दोहराया कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. राज्यों को इससे निपटने के लिए अपने स्वास्थ्य सिस्टम को और मजबूत बनाने और योजना तैयार करने की जरूरत है. कोविड मामलों, लक्षणों और मामलों को गंभीरता से लेते हुए निगरानी पर विशेष बल देना होगा.
आज देश के सभी राज्यों एवं UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ respiratory illnesses (कोविड-19 समेत) और public health संबंधित तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
बैठक में सभी राज्यों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण रखा। pic.twitter.com/rYkDCIkg2F
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 20, 2023
‘इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज’
बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि केरल, महाराष्ट्र, झारखंड और कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में दैनिक पोजिटिविटी रेट में वृद्धि देखी गई है.
केरल में पिछले 24 घंटे में आए 292 नए मामले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 614 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,311 है. अकेले केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के 292 नए सक्रिय मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और 3 मौतें भी दर्ज की गई हैं. इसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2041 हो गई है. पिछले दिन सोमवार (19 दिसंबर) को 115 नए मामले आए थे. हालांकि, कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई थी.
यह भी पढ़ें: क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले कोरोना को लेकर केंद्र अलर्ट, राज्यों को पत्र लिखकर दिए ये निर्देश