hazaribagh violence bjp demands irfan ansari should apologize for the derogatory remarks
Hazaribagh News हजारीबाग हिंसा का मुद्दा गुरुवार को झारखंड विधानसभा में भी उठा. बीजेपी विधायक अमित कुमार यादव ने इस मुद्दे पर मंत्री इरफान अंसारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक बात कही है और उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए.
अमित यादव ने कहा, ”शिवरात्रि के दिन पोल पर लाउडस्पीकर लगाया जा रहा था. इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. वहां मौजूद बाइक और टैम्पो में आग भी लगा दिया गया. प्रशासन के ऊपर भी पथराव किया गया. इसके बाद सरकार को वहां शांति बहाल की कोशिश करनी चाहिए थी.”
माफी मांगें इरफान अंसारी – अमित यादव
उन्होंने आगे मंत्री इरफान अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा, ”आरएसएस और बीजेपी का व्यक्ति बताकर सभी हिंदुओं को गाली दे रहे हैं. मैं इरफान जी से अनुरोध करूंगा कि उनका यहां माफी मांगनी चाहिए. वह आग आग लगाने का काम कर रहे हैं.”
षष्ठम झारखंड विधानसभा का द्वितीय (बजट) सत्र के क्रम में.. सदन के माध्यम से सरकार को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में महाशिवरात्रि पर हुई घटना के मुद्दे को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए सदन के पटल प्रमुखता से उठाया।#BarkathaVidhansabha pic.twitter.com/DwCowH5LnD
— Amit Kumar Yadav, MLA (@amityadavmla) February 27, 2025
क्या है पूरा मामला ?
हजारीबाग में शिवरात्रि पर झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदाय में झड़प हुई. बेकाबू भीड़ ने एक दुकान को भी आग के हवाले कर दिया. घटना में 20 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक सरकारी स्कूल के गेट पर धार्मिक झंडा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. धार्मिक झंडा लगाने जैसे ही लोग पहुंचे दूसरे समुदाय से उनकी मारपीट शुरू हो गई. पुलिस ने शांति बहाल करने की कोशिश की. दोनों पक्षों से बातचीत की भी कोशिश की गई.
इरफान अंसारी ने कहा था कि वहां पर जबरन झंडा लगाने की क्या जरूरत थी. किसे के गांव में जबरन माइक लगाने का कौन सा तरीका है. किसी के दबाव में कानून नहीं चलेगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. होली, शिवरात्रि और रामनवमी पर ही तनाव क्यों होता है. झारखंड में घुसपैठिए बसे हैं इसलिए हिंदू त्योहारों पर तनाव होता है.
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Violence: हजारीबाग में बवाल के बाद धारा 163 लागू, MP संजय सेठ ने सोरेन सरकार पर लगाया बड़ा आरोप