News

hathras stampede FIR registered against Mukhya Sewadar Devprakash Madhukar know why bhole baba name not included


Hathras Stampede Latest News: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत के मामले में लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है. सीएम ने भी दोषिय़ों को न बख्शने की बात कही है. पुलिस भी तेजी से जांच के दावे कर रही है. इन सबके बीच एक एफआईआर भी दर्ज हुई है, जिसमें बाबा के मुख्य सेवादार और सत्संग के आयोजनकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है, लेकिन इसमें प्रवचन करने वाले ‘भोले बाबा’ का नाम गायब है.

ऐसे में कई लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस ने अभी तक ‘भोले बाबा’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की है. जिस बाबा के प्रवचन की वजह से इतनी भीड़ जुटी और यह हादसा हुआ, उसे भी आरोपी क्यों नहीं बनाया गया है. हालांकि पुलिस के कई अफसरों का कहना है कि बाबा का इस हादसे में सीधे कोई रोल नहीं है, इसलिए वह अभी तक आरोपी नहीं हैं.

ये है बाबा पर FIR न होने के पीछे की वजह

सरकारी सूत्रों की मानें तो जिस वक्त यह घटना हुई तब बाबा वहां से चले गए थे, इसलिए FIR में उनका नाम नहीं है. दूसरी बात ये कि ऐसे आयोजनों में आयोजक की भूमिका होती है, प्रवचनकर्ता की नहीं. यह आयोजनकर्ता को देखना होता है कि कितने लोग आएंगे, कैसे बैठेंगे और कहां खड़े रहेंगे. प्रशासन के संपर्क में आयोजक ही रहते हैं, बाबा नहीं. इन्हीं सब वजहों से अभी तक बाबा पर एफआईआर नहीं हुई है. 

बाबा पर केस होने की संभावना न के बराबर

सूत्रों की मानें तो प्रशासन बाबा को फिलहाल इस भगदड़ का दोषी नहीं मान रहा है. मामले में आयोजकों और सेवादारों पर प्रशासन का चाबुक चलेगा. प्रशासन सेवादारों की खोजबीन में लग गया है. ये भी पता चला है कि आयोजकों ने आयोजन के बारें में ग़लत जानकारी दी थी.

आज आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

इससे पहले मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने टेलीफोन के जरिये सीएम योगी आदित्यनाथ को पूरे मामले की जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, घटना पार एक रिपोर्ट बनाई जा रही है, जिसे सीएम के सामने रखा जाएगा. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथरस आने की संभावना है. बताया गया है कि सीएम कार्यालय जिला प्रशासन के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें

ये है पानी में तैरने वाला सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट, पानी बढ़ने पर भी नहीं डूबता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *