Fashion

Hathras College girls accuse professor of sexual harassment Team formed for arrest ann


Hathras News: हाथरस शहर के बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर व चीफ प्रॉक्टर के द्वारा छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार को निलंबित कर दिया है. डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ महावीर सिंह का यह बयान सामने आया है.

उधर इस संवेदनशील व घृणित मामले का जिला प्रशासन ने भी संज्ञान लिया है. जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच हेतु चार सदस्यीय समिति बनाई है जिसमें एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार तथा बीएसए को शामिल किया गया है. जिलाधिकारी ने समिति को जांच के लिए सात दिन का समय दिया है.

आपको बतादें कि हाथरस शहर के पीसी बगला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर व चीफ प्रॉक्टर रजनीश पर कालेज की छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है. थाना हाथरस गेट पुलिस ने उनके खिलाफ रेप सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस संबंध में कालेज की कुछ छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ साथ तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को भी गुमनाम पत्र भेजकर शिकायत की थी. 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित
शिकायत में पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष एवं कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर रजनीश पर छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. शिकायत में अपने आरोपों की पुष्टि के लिए शिकायत के साथ कुछ फोटोग्राफ भी भेजे गए थे जिनमें चीफ प्रॉक्टर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहा था.

पता चला है कि डीएसपी ने इस मामले की जांच की और फोटोग्राफ में दिख रही छात्राओं से भी जानकारी की. एसपी ने बताया है कि इस आरोपी ने छात्राओं को परीक्षा में पास कराने, नौकरी दिलाने आदि के प्रलोभन देकर यौन शोषण किया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगा दी गयी हैं.

(आके अग्रवाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: सरकारी कंपनी HAL साइबर ठग का शिकार, फर्जी मेल आईडी बनाकर ऐंठे 55 लाख रुपये



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *