Fashion

Hathras accident UP Police ignored CM Yogi Adityanath instructions now 17 dead and 16 critical condition


Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक बस ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पांच बच्चे और पांच महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गये. इस घटना के बाद फिर से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम यह दुर्घटना उस समय कुंवरपुर गांव के पास हुई, जब आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करने की कोशिश में बस ने वैन को टक्कर मार दी.

इनकी हो चुकी है मौत
घटनास्थल जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर है. एसपी ने बताया कि 16 घायल हो गए हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान इरशाद (25), मुन्ने खान (55), मुस्कान (16), टल्ली (28), तबस्सुम (28), नजमा (25), भोला (25), खुशबू (25), जमील (50), छोटे (25), अयान (दो), सुफियान (एक), अल्फाज (छह), शोएब (पांच) और इशरत (50) के रूप में हुई है. 

मरने वालों में खबर लिखे जाने तक 12 लोगों के नाम सामने आए हैं. अग्रवाल ने बताया कि ये सभी लोग हाथरस से आगरा जा रहे थे. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी आशीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे. वहीं, एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय पंचदशनाम जूना अखाड़े में शामिल, कई मंदिरों का बना महंत

सीएम के आदेश को दिखा रहे ठेंगा 
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि इस घटना के बाद एक बार फिर यूपी पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जाता है कि लोडर चार थानों के सामने से होकर निकला लेकिन किसी भी थाने की पुलिस ने उसे नहीं रोका है. जबकि सीएम योगी का सख्त निर्देश है कि लोडिंग गाड़ियों से सवारियां नहीं ढोई जाएं.

दरअसल, जिस लोडर से सामान लाया जाता है इसमें सवाल होकर 35 लोग जा रहे थे. ये लोडर खंदौली से चला था और घटना होने तक यह चार थानों के सामने से गुजरा था. इसमें खंदौली, सादाबाद, चंदपा और सासनी कोतवाली है. लेकिन लोडर को किसी भी थाने की पुलिस ने नहीं रोका था जिसके बाद यह हादसा हुआ है.  

इस बीच, पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर और अलीगढ़ की आयुक्त चैत्रा बी. भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *