Haryana Woman Slapped JJP MLA Ishwar Singh In Guhla Video Viral | हरियाणा में JJP विधायक को महिला ने जड़ा थप्पड़, ईश्वर सिंह बोले
Haryana Flood: हरियाणा में जेजेपी के विधायक को एक महिला ने थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल, जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह गुहला में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे थे. वे वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे थे तभी एक महिला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. वायरल वीडियो में विधायक लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं. तभी उनके सामने खड़ी एक महिला किसी बात पर गुस्सा हो जाती है और थप्पड़ जड़ देती है. इस दौरान विधायक के साथ पुलिस भी मौजूद होती है.
विधायक ने कहा- मैंने महिला को माफ कर दिया है
महिला के थप्पड़ जड़ने के तुरंत बाद पुलिस बीच बचाव में उतर जाती है. इस घटना पर विधायक का बयान भी सामने आया है. ईश्वर सिंह ने कहा कि वो उस महिला के खिलाफ कोई कानूनी एक्शन नहीं लेंगे. उन्होंने महिला को माफ कर दिया है.
बारिश के हादसों से हरियाणा में सात लोगों की मौत
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में बारिश के कारण हुए हादसों में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है, जिनमें सात मौतें हरियाणा में हुईं. हरियाणा के कुछ स्थान बाढ़ प्रभावित हैं. तीन दिन लगातार बारिश होने के बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन अधिकत्तर स्थानों पर मौसम साफ रहा
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हरियाणा के अंबाला में तीन शव मिले हैं. बाढ़ के पानी से निकलते समय करंट लगने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है.’’ भारी बारिश अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गई है, करोड़ों की संपत्ति बर्बाद हो चुकी है और खेत जलमग्न हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के प्रभावित इलाकों में राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर और स्थायी चिकित्सा शिविर भी स्थापित किए गए हैं. सेना की मदद से राज्य आपदा प्रबंधन दल, एनडीआरएफ और विभिन्न सरकारी विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.