Haryana Violence Up Police Increased Security In Mathura Border Areas Monitoring Area With Drones
Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद यूपी पुलिस भी अलर्ट पर है. ऐसे में हरियाणा की सीमा से जुड़े जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. यूपी पुलिस ने मथुरा जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है. मथुरा जनपद के कई इलाके हरियाणा के मेवात से जुड़े हुए हैं ऐसे में इन इलाकों की खासतौर पर निगरानी की जा रही है.
आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपक कुमार ने बताया, ‘‘चूंकि हरियाणा का मेवात इलाका मथुरा के कोसी, बरसाना और गोवर्धन पुलिस थाना क्षेत्रों के इलाकों से सटा हुआ है, इसलिए इन तीनों थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है.’’ उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पल पल की स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत
अधिकारियों ने चौरासी कोस परिक्रमा के तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की और उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया क्योंकि परिक्रमा का कुछ हिस्सा हरियाणा से होकर गुजरता है. पुलिस ने सीमावर्ती कमार गांव के निवासियों से बातचीत की और उन्हें अफवाहों से गुमराह नहीं होने का अनुरोध किया. मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि दोनों समुदायों की मिश्रित आबादी वाले इलाकों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही हैं.
पुलिस ने बढ़ाई इन इलाकों में चौकसी
अधिकारियों ने कहा कि होडल सीमा से आगे हरियाणा की ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. हालांकि, दिल्ली के लिए यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि आगरा से आने वाले हरियाणा जाने वाले यातायात को टाउनशिप तिराहा, गोकुल बैराज, यमुना पार और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है.