Sports

Haryana Violence: Mahapanchayat Gives 7-day Ultimatum To Release Accused In Imam Murder Case – हरियाणा हिंसा: महापंचायत ने इमाम हत्या मामले के आरोपियों को रिहा करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया


हरियाणा हिंसा: महापंचायत ने इमाम हत्या मामले के आरोपियों को रिहा करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया

हरियाणा में पिछले सप्ताह हिंसा की घटनाएं हुई थीं.

गुरुग्राम:

गुरुग्राम के तिगरी गांव में रविवार को हुई एक ‘महापंचायत’ में एक अगस्त को इमाम की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग की गई और पुलिस को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया. पंचायत ने सेक्टर 57 में स्थित अंजुमन मस्जिद को हटाने की भी मांग की और कहा कि यह क्षेत्र हिंदू बहुल है.

यह भी पढ़ें

नायब इमाम मोहम्मद साद (26) की मंगलवार तड़के अंजुमन मस्जिद पर भीड़ द्वारा किए गए हमले के दौरान हत्या कर दी गई थी. यह हमला गुरुग्राम से सटे नूंह के खेडली चौक पर विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर पथराव के कुछ घंटों बाद हुआ था.

पंचायत ने मामले पर नजर रखने के लिए 101 लोगों की एक समिति बनाई. पंचायत ने कहा कि यदि युवकों को रिहा नहीं किया गया तो एक ‘बड़ा फैसला’ लिया जाएगा.

नगर निगम गुरुग्राम के निवर्तमान पार्षद महेश दायमा ने कहा कि समिति सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इमाम हत्याकांड में गांव से गिरफ्तार किए गए चार युवकों की रिहाई और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों और मंत्रियों को भी समान मांगों के साथ एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. पंचायत की एक मांग यह भी है कि पुलिस के गांव में घुसने और लगातार छापेमारी करने पर रोक लगाई जाए.

तिगरा गांव में मोहम्मदपुर गांव के सरपंच अत्तर सिंह की अध्यक्षता में महापंचायत हुई. धारा 144 लागू होने के बावजूद आसपास के 100 से अधिक गांवों के करीब 700 लोग इसमें शामिल हुए. पंचायत के सदस्यों में सोहना के वर्तमान और पूर्व विधायक, संजय सिंह व तेजपाल तंवर और कई पार्षद व सरपंच शामिल हैं. सिंह और तंवर दोनों भाजपा के नेता हैं.

वजीराबाद गांव के पूर्व सरपंच सूबे सिंह बोहरा ने कहा कि अगर गिरफ्तार किए गए युवक निर्दोष हैं. अगर उन्हें रिहा नहीं किया गया तो गांव वाले सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देंगे.

जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें शाम तक नूंह में भड़की हिंसा की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, “हमें ऐसा मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. हमें ऐसे समय के लिए योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, या फिर नूंह को उत्तर प्रदेश में ले लीजिए. ऐसी हिंसा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

तिगरा और आसपास के गांवों में भारी सुरक्षा की तैनाती के बीच पंचायत हुई. पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियों ने सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक इलाकों में गश्त की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

नूंह में 37 इमारतों पर चला बुलडोजर, 57 एकड़ जमीन खाली करवाई गई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *