Haryana Violence Live Updates: 3 Dead In Communal Clashes In Nuh Mewat – Haryana Violence Live Updates: नूंह हिंसा में 3 की मौत, 20 FIR दर्ज, कई लोग हिरासत में लिए गए
हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हंगामा हो गया. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी पथराव किया गया. गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी वीरेंद्र बिज के मुताबिक- नूंह में हो रहे बवाल के बीच तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 7 पुलिसकर्मी जख्मी हैं. हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है. 20 एफआईआर दर्ज कर कई लोग हिरासत में लिए गए हैं. नूंह में अभी हालात नियंत्रण में है.
नूह हिंसा: VHP नेता दिल्ली में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
सोमवार देर रात तक वीएचपी के बड़े नेता नूंह में ही थे. इस दौरान उन्होंने जमीनी हक़ीक़त का जायजा लिया. कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए हैं, ये पता लगाने की कोशिश की गई. इस दौरान क्या नुकसान हुआ है, इसकी भी समीक्षा की गई. अब वीएचपी के ये नेता दिल्ली में शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
15 कंपनियां CRPF और एक RAF की तैनात
नूंह व सोहना और आसपास के जिलों में पुलिसबल की तैनाती की गई है. 15 कंपनियां सीआरपीएफ और एक आरएएफ की तैनात की गई है. वीडियो फुटेज या दूसरे माध्यमों से हिंसा करने वालों की पहचान की जा रही है. हिंसा में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. नूंह में अभी हालात नियंत्रण में हैं.
नूंह हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत, 20 FIR दर्ज
हरियाणा पुलिस के सूत्र ने बताया कि नूंह हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 2 होमगार्ड और एक आम नागरिक है. पूरे हरियाणा में 45 के करीब लोग घायल हैं. इनमें 7 पुलिसकर्मी. इनमें 2 को गोली लगी है. हिंसा को लेकर अब तक 20 एफआईआर दर्ज कर कई लोग हिरासत में लिए गए हैं. बड़ी संख्या में गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है, उनकी गिनती जारी है.
“अब नूंह में स्थिति नियंत्रण में है…”
नूंह के कार्यवाहक एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. नूंह में स्थिति नियंत्रण में है. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कुछ (पुलिस) बल के सदस्यों को भी चोटें आई हैं. शोभा यात्रा के दौरान झड़प हुई, घटना के पीछे के कारण की जांच की जा रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अभी इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
गुरुग्राम में स्कूल, कॉलेज आज रहेंगे बंद
गुरुग्राम के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार 1 अगस्त को बंद रहेंगे. नूंह में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है.
हरियाणा में 31 जुलाई को नूंह में दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं.
#WATCH | Aftermath of clash that broke out between two groups in Haryana’s Nuh on July 31.
Police force has been deployed in the area and mobile internet services have been temporarily suspended. pic.twitter.com/jwOTF6fnXg
– ANI (@ANI) August 1, 2023