Fashion

Haryana Special Marriage Rewari Farmer Daughter Marriage Vidai with Helicopter ann


Rewari Marriage News: हरियाणा के रेवाड़ी के एक किसान परिवार के बेटी की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी को यादगार बनाने के लिए किसान ने अपनी बेटी को उसके ससुराल हेलीकॉप्टर से भेजा. इस अनूठी विदाई को देखने के लिए मौके पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

ये पूरा मामला हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गांव गुर्जर घटाल की है. इसी गांव के एक प्रगतिशील किसान उदयवीर पटेल ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए खूब भव्य आयोजन किया और विवाह की रस्में पूरी हो जाने के बाद उसे हेलीकॉप्टर से विदा किया. इस विदाई समारोह में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा होते देखने के लिये लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. गांव में यह बारात जिला गुरुग्राम के छोटे से गांव से आई थी.

दुल्हन विदा होने से पहले आई नजर खुश
हेलीकॉप्टर विदाई को लेकर दुल्हन प्रिया और दूल्हे योगेश की खुशी का भी ठिकाना नहीं था. दूल्हे योगेश ने कहा कि उसने कभी कल्पना नहीं की थी कि वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर लेकर जाएगा. हालांकि हेलीकॉप्टर के जरिये अपनी दुल्हन को ब्याह कर लाने का प्लान पहले से ही तय कर लिया गया था.

‘खेती बाड़ी है पुश्तैनी काम’
दुल्हन प्रिया के पिता उदयवीर पटेल ने बताया कि खेती बाड़ी उनका पुश्तैनी काम है. इसी खेतीबाड़ी से इन्होंने अपने बेटी और बेटे के पढ़ाया लिखाया. इसी खेती की बदौलत आज उन्होंने अपनी बेटी की शादी कर हेलीकॉप्टर से विदा किया. उन्होंने कहा कि मुझे एक किसान होने के नाते बहुत गर्व और खुशी महसूस हो रहा है. जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

गांव वालों के यह एक अनूठा अनुभव था, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया है. वहीं दूसरी ओर दुल्हन के मामा और गांव के सरपंच ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से ऐसी विदाई गांव में पहली बार हुई है. वह भी एक किसान की बेटी की, इससे उन्हें काफी गर्व महसूस होता है. 

ये भी पढ़ें:

Jhajjar Paper Leak: हरियाणा बोर्ड दसवीं कक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, परीक्षार्थी बालकदेव सहित दो के खिलाफ FIR



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *