Haryana Punjab weather forecast today 4 February rain alert IMD Bhiwani Mahendragarh Amritsar Jalandhar ka Mausam
Haryana-Punjab Weather Report: हरियाणा-पंजाब में मौसम ने करवट ले लिया है. हरियाणा-पंजाब के कई शहरों में सुबह ही बारिश होनी शुरू हो गई है. इसके साथ ही तेज बिजली भी चमक रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दोनों ही प्रदेशों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली हैं. इसके साथ ही बिजली चमकने के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं शनिवार को हुई बारिश से तापमान में 0.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जिससे तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है.
हरियाणा के 11 शहरों में अलर्ट
हरियाणा के 11 शहरों में मौसम विभाग ने रविवार के लिए ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ-साथ आंधी की भी चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही बाकी के शहरों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने वाली हैं. बदलते मौसम का असर दक्षिण हरियाणा के जिलों में ज्यादा देखने को मिलेगा. इस दौरान दिन का तापमान कम हो सकता है तो वहीं रात का तापमान बढ़ सकता है.
बारिश का दौर जब गुजर जाएगा तो रात का तापमान फिर गिरने लगेगा. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आ रहा है. प्रदेश के भिवानी,रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, मेवात, फरीदाबाद, सोनीपत, चरखी दादरी, झज्जर और रोहतक में ऑरेज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को महेंद्रगढ़ का तापमान सबसे कम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदाबाद का तापमान सबसे ज्यादा 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को भी कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई.
दो दिनों तक बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पंजाब में अगले दो दिन के लिए बारिश की भविष्यवाणी जारी की है. रविवार को मौसम ज्यादा खराब रहने वाला है, जबकि पंजाब के कई शहरों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल, जिससे तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: Haryana News: ‘आगामी चुनाव कांग्रेस का अंतिम चुनाव होगा’, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा दावा