Fashion

Haryana Punjab Chandigarh Weather Update Today 14 July imd forecast Rain Alert Monsoon Update


Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से मानसून कमजोर होता नजर आ रहा है. जुलाई महीने की शुरुआत में जिस तरह मानसून ने रफ्तार पकड़ी थी. ऐसा लग रहा था जैसे कुछ दिनों तक राहत मिलती रहेगी. लेकिन बारिश से राहत का सिलसिला ज्यादा दिन नहीं चला. प्रदेश में पिछले दो दिनों से बादल छाने के साथ-साथ हवाएं तो चल रही है जिससे उमस से थोड़ी राहत मिली है. प्रदेश में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.

वहीं बात करें प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ की तो यहां आज फिर लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा. शनिवार को शहर के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई. मौसम विभाग की मानें तो चंडीगढ़ में 16 जुलाई से फिर मानसून एक्टिव होगा. जिसके बाद 17 औऱ 18 जुलाई को चंडीगढ़ में अच्छी बारिश होने की संभावना है. शहर में अब तक 138.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है. 

पंजाब के तापमान में बढ़ोतरी
पंजाब के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को प्रदेश के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी गई. पठानकोट में सबसे अधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है लेकिन बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. आज तरनतारन. अमृतसर, फरीदकोट, फिरोजपुर और मोगा में हल्की बारिश की संभावना है.

पंजाब में 1 से 13 जुलाई तक सामान्य से 13 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. जिसकी बड़ी वजह हिमाचल और राजस्थान के बीच हवाओं का उचित दबाव न होना माना जा रहा है. जिसके चलते हरियाणा और पंजाब में कम बारिश हो रही है. पंजाब में सामान्य तौर पर इन दिनों में 56.5 मिमी बारिश होती है लेकिन सिर्फ 49.2 मिमी ही बारिश हो पाई है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा की कानून-व्यवस्था को लेकर CM सैनी पर बरसे दुष्यंत चौटाला, कहा- ‘अपराधियों और लुटेरों का..’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *