Haryana police foiled plan to kill salman khan and arrested a member of lawrence bishnoi gang
Haryana News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की साजिश कर रहे एक गैंग के सदस्य को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग सलमान खान को मारने की साजिश रच रहा था. पुलिस भिवानी से गैंग के सदस्य जॉनी वाल्मिकी (37) को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार को हुई है.
हरियाणा पुलिस के मुताबिक उसे जल्द ही नवी मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा क्योंकि उसको लेकर नवी मुंबई पुलिस की ओर से ही इनपुट मिला था. लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग की तरफ से सलमान खान को मारने की नई साजिश रची जा रही थी जिस साजिश को नवी मुंबई पुलिस ने नाकाम करते हुए अप्रैल महीने में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उन्हीं से पूछताछ के दौरान जॉनी वाल्मीकि का नाम सामने आया था. जिसके बाद नवी मुंबई पुलिस की ओर से हरियाणा पुलिस के साथ साझा की गई थी.
पिछले महीने सलमान खान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
बता दें कि सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी. सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी. हमलावर हेमलेट पहनकर आए थे ताकि उनकी पहचान न हो पाए. मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उस वक्त हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस के भाई अनमोल ने ली थी. मामले में लॉरेंस विश्नोई और उसके भाई पर भी केस दर्ज किया गया है. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में है.
इन आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
जॉनी वाल्मिकी के अलावा अब तक अजय कश्यप, गौरव भाटिय, वासपी खान और रिजवान खान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फिलहाल वाल्मीकि से यह जानने का प्रयास कर रही है कि हमले की साजिश रचने में और कौन-कौन लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ें – Punjab Exit Poll 2024: ‘BJP को नहीं मिलेंगी एक भी…’ एग्जिट पोल पर क्या बोले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग