Haryana Pharmacy Company MITS Healthcare Girts Cars 12 Employees On Diwali Going To Give 38 More Employees Cars
Pharmacy Company Gits Car: दिवाली त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस त्योहार के मौके पर कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को उपहार देते हैं.ऐसे में हरियाणा के पंचकूला की एक फर्मा कंपनी जिसका नाम मिट्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड है उसके मालिक ने अपने कर्मचारियों को चौंका दिया. उन्होंने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के तौर पर कारें दी है. फार्मा कंपनी के मालिक का नाम एमके भाटिया है. उन्होंने इस खास त्योहार के मौके पर कंपनी के कर्मचारियों को कारों की चाबियां सौंपी हैं.
कर्मचारियों को कारें गिफ्ट करने के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने 12 कार गिफ्ट की हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह उनके कर्मचारी नहीं बल्कि स्टार हैं और सेलिब्रिटी भी हैं. ये कर्मचारी शुरू से ही उनके साथ काम कर रहे हैं. कर्मचारियों ने कंपनी को मजबूती से खड़ा करने में उनका अहम योगदान दिए हैं. उनकी मेहनत को देखने हुए कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कहा कि जो शुरू से उनके साथ जुड़कर कंपनी को यहां तक पहुंचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने उनकी मेहनत को देखते हुए इस दिवाली पर कारें गिफ्ट की है.
12 कर्मचारियों को दिया कार गिफ्ट
फार्मा कंपनी के मालिक ने 12 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है. उन्होंने अपने कर्मचारियों को टाटा पंच गाड़ी तोहफे में दी है.बता दें कि इनमें से कुछ तो ऐसे कर्माचारी हैं जिन्हें गाड़ी तक चलाने नहीं आती है. उसके बावजूद कंपनी के मालिक ने उनकी ईमानदारी और मेहनत को देखकर कार तोहफे में दी है. दरअसल उन्होंने कुछ साल पहले ही कंपनी शुरू की थी. उन्होंने कहा कि हर स्थिति में उनके कर्मचारी उनके साथ मिलकर काम करते हैं.
32 और कर्मचारियों को कार देने का वादा
एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा की दवा कंपनी ने 12 कर्मचारियों को कार देने के बाद कहा है कि कंपनी 38 और कर्मचारियों को कार देने वाली है. कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दिवाली 38 अन्य लोगों को उनकी कड़ी मेहनत और वफादारी के लिए इसी तरह का पुरस्कार देने की योजना है.
मेहनत और ईमानदारी का तोहफा
कंपनी की तरह से कार देने पर कर्मचारी हैरान रह गए. उनको तो पहले विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उन्हें कंपनी गाड़ी गिफ्ट कर सकती हैं. बता दें कि जब कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को एक-एक कर बुला कर चाबी दी तो सब हैरान रह गए. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि दिवाली के अवसर पर उन्हें इतना महंगा गिफ्ट मिल जाएगा. गाड़ी मिलने के बाद कर्मचारी काफी खुश थे. उन्होंने कहा कि हमारा भी सपना था कि हमारा भी सपना था कि हमारे पास कार हो लेकिन कंपनी के मालिक ने उनके इस सपने को पूरा कर दिया. इस गिफ्ट को मिलने के बाद कर्मचारियों के घरों में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: Diwali की धूम! फार्मा कंपनी ने अपने एंप्लॉय को तोहफे में दी Tata Punch Car, इंटरनेट पर खूब व्यूज़ बटोर रहा ये VIDEO