Haryana Nuh Violence Home Minister Anil Vij Alludes To Being The Mastermind Behind The Violence
Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. सभी जगह अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने घटना को लेकर गृह सचिव अजय भल्ला से भी बात की है.
विज ने कहा कि नूंह हिंसा के दौरान जिस तरह से हथियार लहराए गए गोलियां चलाई गई. उसे देखकर यहीं लगता है कि ये सब अचानक नहीं हुआ बल्कि इसकी पहले से प्लानिंग की गई थी. इस पूरी घटना के पीछे किसी ना किसी ने इंजीनियरिंग की है, कोई ना कोई मास्टरमाइंड जरूर है जो देश और प्रदेश की शांति भंग करने में लगे हैं.
‘आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई’
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि घटना के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना में दो होमगार्ड जवान भी शहीद हुए है और तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. विज ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. प्रदेश में शांति बहाल करने का है.
116 लोगों की हुई गिरफ्तारी
नूंह जिले के एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया ने बताया कि अब तक 40 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, वहीं 116 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. आपको बता दें कि मंगलवार को जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार तथा एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया की अध्यक्षता में शांति वार्ता को लेकर बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान बैठक में मौजूद कमेटी सदस्यों से कहा गया था कि वो कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करें. एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया द्वारा कहा गया था कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है उन्हें किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा.
दुष्यंत चौटाला की भी आई प्रतिक्रिया
नूंह हिंसा को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का घटना क्रम प्रदेश में पहली बार हुआ है. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. मेवात का अपना इतिहास रहा है वो हमेशा देश की एकता और अखंडता के साथ रहा है.
यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: हरियाणा हिंसा पर दुष्यंत चौटाला का बयान, बोले- ‘मेवात का एक इतिहास रहा है..किसी को नहीं छोड़ेंगे’