Haryana Nuh Violence Deputy Cm Dushyant Chautala Stand Against Bjp Cm Manohar Lal Khattar – BJP-JJP में तालमेल की कमी? नूंह हिंसा पर अलग-अलग दिखे CM खट्टर और डिप्टी CM दुष्यंत के सुर
नई दिल्ली:
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा (Nuh Violence) में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. ‘बृज मंडल जलाभिषेक’ यात्रा के दौरान भड़की हिंसा, पथराव, आगजनी और गोलीबारी को लेकर पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हिंसा के पीछे कौन जिम्मेदार है, इसको लेकर सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के बीच ही तालमेल की कमी दिख रही है. सीएम खट्टर जहां नूंह हिंसा को बड़ी साजिश बता रहे हैं. वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा आयोजकों को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि इस शोभायात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया था.
यह भी पढ़ें
हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) की गठबंधन सरकार है. जेजेपी के नेता नूंह हिंसा को लेकर अलग बयान दे रहे हैं. सबसे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा में किसी बड़े षड्यंत्र का अंदेशा जताते हुए कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. शीर्ष अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में एक बैठक करने के बाद खट्टर ने कहा था कि पूरी घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लगती है.
सीएम खट्टर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उस दावे से भी असहमत नजर आए, जिसमें चौटाला ने कहा है कि नूंह में धार्मिक शोभायात्रा के आयोजकों ने जिला प्रशासन को संभावित भीड़ की सही जानकारी नहीं दी थी. चौटाला के दावे के बारे में पूछे जाने पर खट्टर ने कहा कि ऐसा नहीं है.
दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा था?
नूंह में हुई हिंसा का ठीकरा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यात्रा के आयोजकों पर फोड़ा है. दुष्यंत चौटाला ने कहा, “यात्रा के आयोजकों ने प्रशासन को पूरी जानकारी नहीं दी थी, जिसकी कमी के कारण यह हिंसा हुई है.” उन्होंने कहा कि यात्रा में भीड़ की सही जानकारी न होने के कारण ही नूंह में हालात बिगड़े हैं. यात्रा के आयोजकों ने भीड़ जुटने को लेकर सही इनपुट स्थानीय प्रशासन को नहीं दिया था.
खट्टर ने केंद्रीय बलों की चार कंपनियां मांगी
इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनी मांगी. खट्टर ने कहा कि आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक बटालियन भी नूंह में तैनात की जाएगी. मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्रीय बलों की 20 कंपनी पहले से ही हरियाणा में तैनात हैं, जिनमें से 14 नूंह में, तीन पलवल में, दो गुरुग्राम में और एक फरीदाबाद में तैनात है.
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा-जो पिछले दो दिनों में गुरुग्राम तक फैल गई. हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित 6 लोगों की मौत हो गई है. शांति की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
“यहां 100 परिवार थे, अब 15 बच गए हैं”: नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में खौफ में जी रहे प्रवासी परिवार
Featured Video Of The Day
आखिर क्यों तिरुपति के लड्डू में नहीं हो रहा नंदिनी घी का उपयोग