Haryana Nuh Violence Demonstration Of Bajrang Dal Stopped By Delhi Police, Workers Reciting Hanuman Chalisa
Delhi News: हरियाणा की नूंह में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. दिल्ली के घोंडा चौक से बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध करते हुए पैदल आगे बढ़ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग से पहले रोके जाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.
दरअसल, नूंह हिंसा के विरोध में वीएचपी और बजरंग दल ने दिल्ली में 23 जगहों पर प्रदर्शन की योजना बनाई है. जिसको देखते हुए दिल्ली में पुलिस की सतर्कता बढ़ाई गई है. वहीं अन्य इलाकों से भी प्रदर्शन की खबरें सामेन आ रही है. विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया है कि नूंह हिंसक घटना में बजरंग दल के 2 कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. जिसको लेकर वीएचपी ने उनके परिजनों को एक-एक करोड़ की राशि देने की मांग की है.
नूंह हिंसा में 6 की मौत 116 गिरफ्तार
आपको बता दें कि नूंह हिंसा में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 2 होमगार्ड के जवान भी शामिल है और चार आम नागरिक बताए जा रहे है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनियां तैनात की गई है. जिसमें से 3 कंपनियां पलवल, 2 कंपनियां गुरुग्राम, 1 कंपनी फरीदाबाद तो 14 कंपनियां नूंह में तैनात की हैं. वहीं अब 116 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जिनका आज रिमांड लिया जाएगा. ताकि उनसे हिंसा में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सके. वहीं नूंह हिंसा के बाद प्रदेश के कई शहरों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.