Haryana Nuh Violence Court Security Increased Before Congress MLA Maman Khan’s Appearance
Haryana News: नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक मामन खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसको लेकर कोर्ट और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल की तैनाती की गई है. अब कुछ देर बाद मामन खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि नूंह हिंसा मामले में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे पहले मंगलवार को मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया गया था. वहीं कल गुरुवार को विधायक मामन खान की राजस्थान से गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल मामन खान की कोर्ट में पेशी को लेकर नूंह में सुरक्षा बढ़ाई गई है.
कांग्रेस विधायक ने लगाई थी अग्रिम जमानत याचिका
आपको बता दें कि नूंह पुलिस की तरफ से कांग्रेस विधायक मामन खान को दो बार पूछताछ के लिए तलब किया था. जिसके बावजूद वो दोनों ही बार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. वहीं जेल जाने से बचने के लिए मामन खान ने पहले ही कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा दी थी. मामन खान ने बीमारी का हवाला देकर अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. वहीं याचिका में मामन खान की तरफ से कहा गया था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. वो 26 जुलाई से एक अगस्त तक गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर थे. हिंसा वाले दिन वो नूंह में नहीं थे. अपनी याचिका में हिंसा से संबंधित मामलों की जांच के लिए मामन खान एक उच्चस्तरीय विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश दिए जाने का भी अनुरोध किया था.
Haryana Congress MLA Mamman Khan arrested by state police, in connection with Nuh violence case: ADGP Mamta Singh
Security heightened outside Nuh District Court, where Mamman Khan will be produced today. pic.twitter.com/FEtjOLxQJt
— ANI (@ANI) September 15, 2023
[/tw]
नूंह हिंसा केस में मामन खान को बनाया आरोपी
हाईकोर्ट में गुरुवार को हरियाणा सरकार की तरफ से बताया गया था कि नूंह हिंसा के बाद जो प्राथमिकी दर्ज हुई है उसमें मामन खान को भी आरोपी बनाया गया है. सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि विधायक मामन खान के खिलाफ पुलिस के पास फोन कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूत है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: वन नेशन वन एजुकेशन के विरोध में SGPC, धामी बोले- ‘इतिहास और संस्कृति से छेड़छाड़ करने वाला…’