Haryana Nuh Violence Bulldozer Operation Continues For The Third Day On A Hotel From Where Stones Were Pelted
Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर आज फिर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. 31 जुलाई को हिंसा वाले दिन जिस सहारा फैमिली रेस्तरां की छत से पथराव किया गया था, उसपर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि ये होटल अवैध तरीके से बना हुआ है. सहारा फैमिली होटल झंडेवालान चौक से नल्हड़ के बीच पड़ता है. आपको बता दें कि शनिवार को भी नूंह जिले के पिनगवां, ग्राम बिसरू, ग्राम बीवा, नांगल मुबारिकपुर, पलड़ा शाहपुरी, अगोन, अड़बर चौक, नल्हड़ रोड, तिरंगा चौक सहित कई अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण तोड़े गए थे.
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील
रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. इस दौरान लोग अपना जरूरी सामान खरीद सकते हैं. इसके अलावा शनिवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक ढील दी गई थी.
इंटरनेट पर 8 अगस्तर तक रहेगी पाबंदी
नूंह के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है. वहीं जिला फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट से पाबंदी हटा दी गई है.
216 लोग गिरफ्तार, 104 प्राथमिकी दर्ज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि नूंह हिंसा में अबतक कुल 216 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा 80 लोगों को एहतियातन तौर पर हिरासत में लिया गया है. वहीं 104 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
रोहतक में मस्जिद पर पथराव
हरियाणा के रोहतक शहर में एक मस्जिद पर पथराव करने का मामला सामने आया है. मस्जिद के गेट पर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से पत्थर फेंके गए. जिसको लेकर मस्जिद के इमाम इकबाल ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. शुक्रवार रात को करीब साढ़े 10 बजे के करीब की यह घटना बताई जा रही है. जिसके बाद मस्जिद के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई.