Haryana Nuh Violence Anil Vij Said Till Now 102 FIRs 202 Arrested
Haryana Violence: हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में हाल में हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में अब तक कुल 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 80 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. विज ने यह भी कहा कि झड़पों के संबंध में अब तक 102 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें से आधी अकेले नूंह (Nuh) में और बाकी गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल सहित अन्य जिलों में दर्ज की गई हैं.
उन्होंने अंबाला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि इन घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.’’ विज ने यह भी कहा कि जांच जारी है. मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे कानून के मुताबिक पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार की नमाज का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने नूंह, फरीदाबाद और गुरुग्राम के उपायुक्तों से बात की है और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.
हमने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है- अनिल विज
विज ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से हरियाणा के बाकी हिस्सों में जहां भी शुक्रवार की नमाज होती है, वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा की. मंत्री ने कहा कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं, लेकिन कुछ मौलवियों ने घर पर नमाज अदा करने का आह्वान किया है. नूंह में साइबर अपराध थाने को निशाना बनाए जाने के सवाल पर विज ने कहा, ‘‘हमने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है. यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि थाने पर हमला किसने किया और वे कौन से रिकॉर्ड नष्ट करना चाहते थे.’’
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शोभायात्रा पर सोमवार को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद मुस्लिम बहुल नूंह समेत हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में हुई झड़पों में होम गार्ड के दो जवान और एक इमाम सहित छह लोगों की मौत हो गई. एक सवाल के जवाब में विज ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखने और निगरानी के लिए एक समिति बनाई गई है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा नहीं करने की अपील की.
Haryana Nuh Clash: ‘नूंह हिंसा बड़े गेम प्लान का हिस्सा’ अनिल विज बोले- सब कुछ प्लानिंग के साथ हुआ