Haryana Nuh Violence Abhay Singh Chautala Controversial Statement ‘BJP Government Has Made The Administration Impotent’
Haryana News: हरियाणा में भड़की हिंसा पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बाद अब इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, ‘ये सब जो हो रहा है, सरकार करवा रही है. हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश को बांटने की कोशिश की जा रही है.’
‘ये बीजेपी का षडयंत्र है’
चौटाला ने कहा, गुरुग्राम में सोसाइटी के लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. नौकरी करने वाले काम पर नहीं गए, मॉल खाली हैं. रेहड़ी-पटरी वाले डर से गायब हैं. ऐसा डर पहले नहीं देखा है. लोकसभा इसकी भेंट चढ़ाने की कोशिश है. ये बीजेपी का षड्यंत्र है. पुलवामा की जांच नहीं कराई गई, क्यों? जबकि जांच जरूरी थी. चुनाव के पहले हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश को बांटने की कोशिश हो रही है.
‘नूंह मिनी पाकिस्तान है’
अभय चौटाला यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि ‘गृह मंत्री अनिल विज सफाई देते हैं कि मोनू मानेसर की गलती नहीं, जिसने इसे हवा दी है. उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. एक अपराधी को उठा नहीं सकते गुरुग्राम साइबर क्राइम यूनिट? मेवात नूंह के लोग आपस में भाईचारा में रहते हैं. विधानसभा में ये मुद्दा उठाऊंगा. बीजेपी के सांसद कहते हैं कि नूंह मिनी पाकिस्तान है.
116 लोगों को किया गिरफ्तार
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया था कि राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. इन मामलों में 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. सीएम ने कहा कि साजिशकर्ताओं की पहचान की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- नूंह हिंसा पर VHP के कार्याध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- ‘अगर जेहादी हमला करेगा तो हमलोग आत्मरक्षा…’