Fashion

Haryana Nuh Clash If CID Inspector Had Information Whom Did He Inform About It Anil Vij Taken This Decision


Punjab News: हरियाणा के गृह मंत्री ने नूंह हिंसा को लेकर यह पूछे जाने पर कि क्या आपको नूंह में हिंसक घटना की कोई खुफिया जानकारी थी, इसके जवाब में उन्होंने बताया कि घटना से पहले तक नूंह हिंसा को लेकर कोई खुफिया इनपुट नहीं मिली थी. न ही किसी ने मुझसे ऐसी कोई जानकारी साझा किया था. नूंह हिंसा का मामला सामने के बाद हरियाणा के एसीएस होम और डीजीपी से पूछा भी था, ले​किन उन्होंने ने भी कहा था कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. 

अब नूंह हिंसा को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सीआईडी इंस्पेक्टर ने दावा किया है कि उसे सब कुछ पहले से पता था. इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है, ”अगर उन्हें पता था तो उन्होंने इसकी जानकारी किसे दी.” क्या इंस्पेक्टर को इस बात की भी जानकारी थी कि किस स्तर की घटना होने वाली है. क्या यह पता था कि नूंह में इ​​तना बड़ा कांड होगा? वीडियो सामने आने के बाद इसे मैंने एसीएस होम को भेज दिया है. साथ ही कहा है कि इसकी जांच कराएं. यह मामला क्या है? अगर इंस्पेक्टर को पता था तो उसने क्या इंतजामात किए. हमें तो सभी को इसका जवाब देना होगा. प्रदेश की जनता पूछ रही है, जनता को तो हर सवाल का जवाब देना पड़ेगा न…

नूंह की जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा शुरू होने के कुछ देर बाद विशेष समुदाय के लोगों को इससे रोके जाने पर हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में कई लोग मारे गए. हिंसा की आग ना केवल नूंह में फैली, बल्कि पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में भी इसके बाद कई घटनाएं हुईं। देश की राजधानी दिल्ली में भी नूंह हिंसा की घटना के बाद से पुलिस सतर्क है. हरियाणा के नूंह और आसपाल के इलाके में आज भी इंटरनेट सेवा ठप है. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और हरियाणा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.  

यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: ‘नूंह हिंसा बड़े गेम प्लान का हिस्सा’ अनिल विज बोले- गहन जांच के बाद निष्कर्ष तक पहुंचना संभव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *