Haryana News Farmers Accuse Khattar Government Of Cheating, It Is A Case Of Land Acquisition Fraud
Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम के हाजीपुर पातली गांव में जहां एक तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री फ्लिपकार्ट कंपनी के वेयर हाउस का शुभारंभ कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ पांच गांव के लोग मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे थे. वहां मौजूद लोगों ने सरकार पर आरोप लगाए की गांव की भूमि अधिग्रहण 55 लाख प्रति एकड़ की गई लेकिन उसी भूमि को हरियाणा सरकार द्वारा फ्लिपकार्ट कंपनी को वेयरहाउस बनाने के लिए 3 करोड़ 22 लाख रुपए के हिसाब से दे दिया गया, जिसका किसानों द्वारा विरोध फ्लिपकार्ट कंपनी के वेयरहाउस उद्घाटन के अवसर पर किया गया. इस दौरान किसान हरियाणा सरकार से काफी नाराज नजर आए.
पांच गांव की जमीन सस्ते दामों में लेकर महंगी बेची गई
नाराज किसानों के अनुसार पांच गांव की जमीन हरियाणा सरकार ने मात्र 55 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से ले ली थी. जिसको बाद में फ्लिपकार्ट कंपनी को वेयरहाउस बनाने के लिए 3 करोड़ 22 लाख रुपए के हिसाब से दे दिया गया. इसमें पातली, हाजीपुर, बावडा बांकीपुर, झुंडसराय आबाद, जुडोला गांव की जमीन हरियाणा सरकार ने एक्वायर कर ली थी बाद में महंगे दामों पर उसे बेच दिया गया.
मुख्यमंत्री ने किसानों से मिलना भी उचित नहीं समझा
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा फ्लिपकार्ट कंपनी के लिए वेयरहाउस के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गांव के किसान भी पहुंच गए. गांव के किसानों ने अपनी सामूहिक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपना चाहा लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसानों से बात करना तक उचित नहीं समझा. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खत्म हुआ और किसानों द्वारा बार-बार कहने पर उनका ज्ञापन लेकर रख लिया.
सरकारी लॉजिस्टिक पार्क के नाम पर जमीन खरीद कर प्राइवेट कंपनी को भेज दी
फ्लिपकार्ट कंपनी के उद्घाटन अवसर पर वहां मौजूद किसानों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने उनकी भूमि सरकारी लॉजिस्टिक हब के नाम अधिग्रहण की थी लेकिन हरियाणा सरकार ने अब उनकी जमीन फ्लिपकार्ट कंपनी को सात गुना मुनाफे में बेच दी. इसके साथ-साथ किसानों ने यह भी बताया कि भूमि अधिग्रहण के दौरान सरकार द्वारा किसानों को आर एन्ड आर के तहत प्लाट दिए जाने थे, लेकिन वह भी आज तक नहीं दिए गए हैं. इसके साथ-साथ यह भी बताया की जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई है उनकी पिछले तीन साल से रॉयल्टी भी सरकार ने नहीं डाली हैं. इसके साथ-साथ भूमि अधिग्रहण के दौरान किसानों से वादा किया गया था कि उनके घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी लेकिन वह भी आज तक किसी किसान को नहीं दी गई है. इसके अलावा किसानों ने बताया की गांव झुंडसराय को गांव पातली हाजीपुर सेकेंडरी स्कूल व पातली स्टेशन से जोड़ने के लिए एनएच 352W पर निकासी की जाए व 500 मीटर रास्ते को पक्का किया जाए. ये भी सरकार ने वायदा किया था लेकिन आज तक इस वादे पर कोई काम नहीं किया गया है. इसके अलावा किसानों ने कहा की आर एन्ड आर के तहत जो 17 एकड़ में प्लाट दिए जाने है उसमें दो एकड़ में एक पार्क बनाया जाए. इस दौरान सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष व हाजीपुर के सरपंच चौधरी धर्मपाल, सरपंच शिशान्त शर्मा, राम अवतार, ओमप्रकाश नम्बरदार, राजेन्द्र सिंह नम्बरदार के अलावा काफी संख्या में किसान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Haryana News: गुरुग्राम के मानेसर में बनेगा फ्लिपकार्ट का क्षेत्रीय वितरण केंद्र, सीएम खट्टर ने किया शिलान्यास