Fashion

Haryana news CBI officer wife assaulted him with her boyfriend police registered a case ANN


Palval News: सीबीआई में कार्यरत एक कर्मचारी का अपनी पत्नी ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मार पीट करने का मामला गुरुवार को सामने आया है. पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्होंने दोनों को दिल्ली में रंगे हाथ पकड़ा लिया. ब्वॉयफ्रेंड ने उक्त कर्मचारी के सिर में पंच मार उसका सिर फोड़ दिया. यही नहीं, उसका सरकारी मोबाइल भी लूट लिया. 

दिल्ली में तैनात है सीबीआई अधिकारी

दिल्ली में तैनात सीबीआई अफसर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. उसने पुलिस के आगे शक जताया कि उसके मोबाइल में सीबीआई से जुड़े सीक्रेट डेटा का मिसयूज हो सकता है. पुलिस ने थाना पलवल में आरोपी पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पत्नी ने सीबीआई अधिकारी को जान से मारने की धमकी

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि 11 जनवरी को उसकी पत्नी घर से यह कहकर गई थी कि वह मायके जा रही है. वह बच्चों को भी साथ ले गई. मगर 12 जनवरी को ही वह वापस घर लौट आई. उसे यह देखकर हैरानी हुई तो उसने बच्चों से इस बारे में पूछा. बच्चों ने कहा कि वह फरीदाबाद गए थे. वहां एक मोबाइल वाले अंकल के साथ रहे थे. बच्चों की बात सुनकर उसने पत्नी के मायके फोन किया. मायके वालों ने कहा कि उसकी पत्नी घर नहीं आई थी. इसके बाद उसने पत्नी को पूछा कि वह मायके नहीं गई तो कहां गई थी और यह मोबाइल वाला अंकल कौन है? यह सुनकर पत्नी टालमटोल करने लगी. जिसके चलते दोनों के बीच बहस हो गई. गुस्से में आकर उसकी पत्नी ने उसे थप्पड़ मारा. उसने विरोध किया तो पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

सीबीआई अधिकारी पर किया हमला

सीबीआई अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को वह सुबह दिल्ली में मीनार गेट पर खाना खाने गया था. वहां उसने देखा कि उसकी पत्नी गली में छिपकर किसी युवक से बात कर रही है. यह देख वह वहां पहुंचा और पत्नी को पूछा कि वह तो स्कूल जाने की बात कहकर गई थी तो फिर यहां कैसे पहुंच गई. यह सुनकर उसकी पत्नी और युवक गुस्से में आ गए. उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया. युवक ने उसके सिर पर पंच से हमला किया. जिससे उसका सिर फट गया. बाद में युवक उसका फोन छीनकर फरार हो गया.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

सिटी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई में कार्यरत अधिकारी के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द दोनों गिरफ्तार कर लिया जायेगा. (राजेश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में सता रहा शीतलहर, जानें- इस महीने के आखिर तक जाने कैसा रहेगा मौसम?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *