Haryana Nayab Singh Saini Govt increased DA for employees by two percent
Haryana Increased DA For Employees: हरियाणा के कर्मचारियों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार (23 अप्रैल) को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. इससे यह उनके मूल वेतन के 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत हो गया है. इसी साल जनवरी से ये प्रभावी होगा.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. वित्त विभाग के आदेश का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है कि संशोधित डीए और डीआर अप्रैल 2025 के वेतन या पेंशन के साथ दिया जाएगा. जनवरी 2025 से मार्च 2025 की अवधि के लिए बकाया का भुगतान मई में किया जाएगा.
चंडीगढ़ में उद्यम प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक
इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को चंडीगढ़ में उद्यम प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की. प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीएम ने झज्जर जिले में हरियाणा के प्रथम मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और अंबाला जिले में कैप्टिव सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए 37 करोड़ 68 लाख रुपये के विशेष प्रोत्साहन पैकेज को स्वीकृति प्रदान की.
लोगों की शिकायतों का समय पर समाधान करने के निर्देश
सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति (Public Relations And Grievance Redressal Committee) के अधिकारियों के साथ भी बैठक की और कहा कि लोगों की शिकायतों का समय पर समाधान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा, ”अगर अधिकारी सक्रियता से लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें तो उनका प्रभावी समाधान किया जा सकता है. बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, सोहना विधायक तेजपाल तंवर और गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा भी शामिल हुए. बैठक के दौरान 19 शिकायतें रखी गईं, जिनमें से सैनी ने 18 का समाधान किया.