Haryana Lok Sabha Elections 2024 What secret PM Narendra Modi and Om Prakash Dhankhar discuss in gohana rally
Haryana Lok Sabha Elections: हरियाणा के गोहाना में चुनावी रैली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आपसी गुफ्तगू को लेकर सियासी चर्चा चरम पर है. यह चर्चा थमने का नाम नहीं ले रहा. दरअसल, गोहाना रैली में मंच पर धनखड़ और पीएम नरेंद्र मोदी लंबे समय तक एक-दूसरे से बात करते सभी को दिखाई दिए.
हुआ यूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तरफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बैठे थे, तो दूसरी तरफ सोनीपत से प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली की कुर्सी थी. मोहन लाल बड़ौली के साथ ही धनखड़ की कुर्सी थी. सीएम नायब सिंह सैनी जैसे बोलने के लिए माइक पर गए तो उनकी कुर्सी पर धनखड़ आ बैठे. इसके बाद धनखड़ और पीएम मोदी एक-दूसरे से बात करते देखे गए.
दोनों के बीच किस मसले पर हुई चर्चा?
जितनी देर तक सीएम नायब सिंह सैनी का संबोधन हुआ, उतनी देर दोनों आपस में बात करते हुए नजर आए. अब सियासी गलियारों में चर्चा यह है कि पीएम मोदी इस दौरान अपने पुराने दोस्त ओमप्रकाश धनखड़ से हरियाणा की ताजा राजनीतिक हालात पर क्या चर्चा कर रहे थे?
हरियाणा के सियासी गलियारों में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की सभी दस सीटों के साथ ही दिल्ली की सातों सीटों का धनखड़ से फीडबैक लिया. ओमप्रकाश धनखड़ दिल्ली के लोकसभा चुनाव के भी प्रभारी रहे हैं.
विदेश में बढ़ा देश का मान
दूसरी तरफ, हरियाणा के करनाल में रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘बुद्धिजीवी सम्मेलन’ को संबोधित किया. उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लोगों से लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा प्रत्याशी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का मान-सम्मान पिछले 10 सालों के दौरान बढ़ा है. पीएम नरेंद्र मोदी देश की जनता और देश के विकास के लिए दिन रात काम कर रहे हैं.