Haryana Lok Sabha Election 2024 unique effort Gurugram to make deaf voters aware on Youtube ann
Haryana Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के आम चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को जागरूक बनाने की दिशा में गुरुग्राम से एक अनूठी शुरुआत की गई है. हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट की डिजिटल साइन लैंगुएज लैब द्वारा बधिर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए एक वीडियो तैयार किया गया है. इस वीडियो के माध्यम से बधिर मतदाताओं को सांकेतिक भाषा के माध्यम से लोकतंत्र और मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
गुरुग्राम जिला में मतदाताओं को मताधिकार के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के लिए अनेक गतिविधियां जारी है. भारतीय निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से अटल सेवा केंद्रों, शिक्षण संस्थाओं, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग आदि के माध्यम से प्रतिदिन जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी कड़ी में बधिर मतदाताओं को सांकेतिक भाषा के माध्यम से मतदान के प्रति प्रेरित करने का उल्लेखनीय कार्य भी किया गया है.
नौ मिनट का यह वीडियो दे रहा है अहम जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मुताबिक भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने अपने यूट्यूब चैनल पर 9 मिनट का यह वीडियो प्रसारित किया है. इस वीडियो में सांकेतिक भाषा के माध्यम से लोकतंत्र क्या है, जनादेश के निर्णय, सरकार के गठन, मताधिकार, मतदाताओं के कर्तव्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो में बड़े ही रोचक ढंग से मतदान के महत्व के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई है. इस यूट्यूब हैंडल पर जाकर इस वीडियो की स्क्रिप्ट भी उपलब्ध है. लोकतंत्र के सशक्तिकरण में यह प्रयास बेहद कारगर साबित होगा.
जागरूकता के लिए वीडियो किया गया है तैयार
हरियाणा में आठ केंद्रों में बधिर बच्चों के लिए चला रहे कार्यक्रम वेलफेयर सेंटर फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट गुरुग्राम की सहायक निदेशक डॉ. सीमा ने बताया कि हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट द्वारा बधिर समुदाय के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए हैं. संस्था के तहत पूरे हरियाणा में आठ केंद्रों में बधिर बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण व जीवन कौशल सभी पहलुओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाते हैं. इन्हीं प्रयासों के तहत गुरुग्राम में डिजिटल साइन लैंगुएज लैब भी कार्यरत है. इस लैब में ही बधिर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह वीडियो तैयार किया गया है. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रसारित इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब के सीएम मान पत्नी गुरप्रीत संग नवजात बेटी लेकर आए घर, नाम रखा ‘नियामत कौर’