Haryana Kisan Andolan in Farmers Protest in Sonipat Train Demand for One Nation One MSP
Haryana Farmers Protest: हरियाणा के सोनीपत में भी अब किसान आंदोलन ने तूल पकड़ लिया है. सोनीपत के खनौरी बॉर्डर के लिए किसानों का जत्था रवाना हुआ है. वहीं, सोनीपत से ट्रेन में सवार होकर भी कई किसान निकले हैं. किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की बात करते हैं तो ‘वन नेशन, वन एमएसपी’ क्यों नहीं हा सकता?
जानकारी के अनुसार, सोनीपत से खनौरी बॉर्डर पर रवाना हुए किसान एक दिन के लिए भूख हड़ताल करेंगे. इतना ही नहीं, इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. किसानों का कहना है कि सरकार ने लोगों को जाति-पाति और धर्म पर बांटने के साथ-साथ किसानों को बांट दिया है. वहीं, किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार किसानों को कमजोर न समझे और उनके साथ वादाखिलाफी न करें.
पंजाब में पटरी जाम आंदोलन
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन (बुधवार, 18 दिसंबर) पंजाब में किसानों के रेल पटरियों को जाम करने से दो एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रभावित हो गया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दातासिंह वाला बॉर्डर पर 23 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बुधवार को पंजाब में किसानों ने कई जगह रेल पटरियां जाम करने का फैसला लिया था. उन्होंने दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक पटरियों को बाधित रखा.
शंभू बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या
वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को यहां सरकारी राजिंदरा अस्पताल में मौत हो गई. किसान नेताओं ने यह जानकारी दी. किसान नेताओं ने बताया कि लुधियाना जिले के रतनहेरी गांव के किसान रणजोध सिंह ने कथित तौर पर यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत से व्यथित थे. डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे हैं.
हरियाणा से नितिन की रिपोर्ट.
(पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ.)
यह भी पढ़ें: ‘सच्चाई बाहर आ गई तो झेंप मिटाने…’, राहुल गांधी ने अमित शाह को घेरा तो बोलीं किरण चौधरी