Haryana ‘If You Raise Finger, We Will Cut Your Hand’, Despite Warning, Provocative Words Raised Palwal Mahapanchayat
Haryana News: हरियाणा के पलवल में पोंडरी में हिंदू महापंचायत प्रशासन की कुछ शर्तों के साथ सम्पन्न हुई. प्रशासन ने महापंचायत में सिर्फ 500 लोग और कोई भी भड़काऊ भाषण नहीं देने का सख्त निर्देश दिया था, लेकिन प्रशासन के निर्देश के बाद भी महापंचायत में करीब 5 हजार लोग इकट्ठा हो गए और भड़काऊ बोल बोले गए. महापंचायत में कहा गया कि, ‘तुम उंगली उठाओगे तो हम हाथ काट देंगे, यही भाषा उन्हें समझ आती है. ये मेवात को शरिया के हिसाब से चलाना चाहते हैं. अल्लाहु अकबर के नारे लग रहे थे. यदि वे एक मारे तो तुम 5 मारो. यही समस्या का समाधान है.’
नूंह की सीमा से सटे पलवल जिले के पोंडरी गांव में यह हिंदू महापंचायत हुई. पुलिस की तरफ से पूरी बैठक की रिकॉर्डिंग की गई. बता दें कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में तब हिंसक भड़क गई थी, जब हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद की तरफ से बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही थी. पथराव और बवाल में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे.
अब माहौल में शांति के बाद ब्रजमंडल यात्रा को फिर से शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा के लिए पलवल में एक महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया. पहले यह बैठक नूंह में प्रस्तावित थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने से स्थान बदला गया है. पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कई शर्तों पर अनुमति दी गई है. भड़काऊ भाषण पर रोक लगाई गई है. हमारी टीम हर व्यक्ति पर नजर रखेगी और किसी भी गलत हरकत पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार सभी हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को यात्रा पूरी करने का फैसला किया है. उम्मीद है कि यात्रा शांति और उत्साह के साथ पूरी होगी. 31 जुलाई को नूंह जिले के नंदगांव के पास यात्रा को रोक दिया गया था.