Fashion

Haryana government transferred 28 IAS officers including 10 DC check list Nayab Singh Saini


Haryana IAS Transfer List: हरियाणा सरकार ने रविवार को 10 उपायुक्तों समेत 28 आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीजी रजनी कांथन को वित्त विभाग में सचिव के पद पर भेजा गया है. यश गर्ग को निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य की कमान मिली है. अशोक कुमार गर्ग को नगर निगम गुरुग्राम का आयुक्त बनाया गया है. राजेश जोगपाल को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार पद पर तैनात किया गया है.

धीरेन्द्र खड़गटा को रोहतक का उपायुक्त और पर्यावरण, वन एवं वन्यजीवन मामलों का विशेष सचिव बनाया गया है. आदेश के अनुसार, धर्मेंद्र सिंह को रोहतक का जिला नगर आयुक्त बनाया गया है. राम कुमार सिंह राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात किये गये हैं. अजय कुमार को उपायुक्त (डीसी) बनाकर गुरुग्राम भेजा गया है. प्रदीप दहिया डीसी के पद पर झज्जर की जिम्मेदारी संभालेंगे.

IPS के बाद अब IAS का तबादला

आदेश के अनुसार, मुनीश शर्मा को चरखी दादरी का डीसी बनाया गया है. अनीश यादव को हिसार के डीसी का कार्यभार सौंपा गया है. मोनिका गुप्ता को डीसी, पंचकूला, प्रशांत पंवार को डीसी, नूंह, प्रीति को डीसी, कैथल और नेहा सिंह को डीसी, कुरुक्षेत्र के रूप में नियुक्त किया गया है. आदेश के अनुसार, विवेक भारती को डीसी बनाकर महेंद्रगढ़ भेजा गया है. वैशाली शर्मा आयुक्त के पद पर करनाल नगर निगम की जिम्मेदारी संभालेंगे. नीरज को जिला नगर आयुक्त, हिसार बनाया गया है.

जानें किसे कहां मिली नई तैनाती 

आनंद कुमार शर्मा की महेंद्रगढ़ में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तैनाती की गयी है. आदेश के अनुसार, रेणु सोगन को नगर निगम मानेसर का आयुक्त बनाया गया है. ब्रह्मजीत सिंह रंगी को पानीपत में नगर आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 28 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. 

ये भी पढ़ें-

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में AQI अब भी बेहद खराब, जानें किस जिले में क्या है हाल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *