Sports

Haryana: Girls Of Nuh Are Writing Letters To PM Modi To Get Higher Education – हिंसा का दंश झेल चुके नूंह की लड़कियां उच्च शिक्षित होने के लिए पीएम मोदी को लिख रहीं चिट्ठियां


हिंसा का दंश झेल चुके नूंह की लड़कियां उच्च शिक्षित होने के लिए पीएम मोदी को लिख रहीं चिट्ठियां

छात्राएं पीएम मोदी से नूंह में यूनिवर्सिटी शुरू करने की मांग कर रही हैं.

नई दिल्ली:

हरियाणा के नूंह में कोई यूनिवर्सिटी नहीं है. नूंह में यूनिवर्सिटी बनवाने के लिए नूंह और हरियाणा के दूसरे जिलों के अलावा कई अन्य प्रदेशों की लड़कियां प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड अभियान के तहत 10 हजार पोस्टकार्ड भेज रही हैं. पिछले दिनों हुई हिंसा के पहले 31 जुलाई  तक दो हजार पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं. नूंह में हिंसा होने और इंटरनेट बंद होने से यह अभियान रुक गया था. अब छात्राओं ने फिर से प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें

नूंह देश में सबसे पिछड़ा जिला है. यहां केवल 56 फीसदी लोग ही पढ़े लिखे हैं. छात्राएं बहुत पहले से नूंह में एक विश्वविद्यालय की मांग कर रही हैं. इसके लिए वे प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर भेज रही थीं, लेकिन नूंह में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगने और इंटरनेट बंद होने से उनकी यह मुहिम रुक गई थी.

नूंह में यूनिवर्सिटी न होने से लड़के आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाते हैं जबकि ज़्यादातर लड़कियां बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं. 

नूंह की छात्राओं के समर्थन में जींद,पंचकुला,अयोध्या और नागपुर की छात्राएं भी पोस्टकार्ड भेज रही हैं. नूंह और आसपास के इलाकों में हालत सामान्य होने पर ये अभियान फिर शुरू किया गया है. अगर नूंह में विश्वविद्यालय खुल जाए तो 30 गांवों की हजारों छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा का रास्ता आसान हो जाएगा.

नूंह में विश्वविद्यालय न होने से छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है ,अगर यहां विश्वविद्यालय खुल जाए तो छात्र छात्राओं की तरक्की का रास्ता भी खुल जाए. छात्रा निशा ने कहा, ”जिले की लड़कियों की मांग है कि यूनिवर्सिटी का होना बहुत जरूरी है और हम इस मांग को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं, क्योंकि वहां लड़कियों की शिक्षा स्कूल तक ही सीमित रह जाती है वो आगे नहीं पढ़ पाती हैं.”

us3lp3gg

छात्रा सुप्रिया ने कहा, ”सुनील जागलान जी द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया है. लड़कियों की यूनिवर्सिटी की मांग है, जिसका मैं समर्थन करती हूं और मैंने आज भी मोदी जी को पोस्टकार्ड लिखकर भेजे हैं.” छात्रा प्रिया ने कहा, ”आज हमने मोदी जी को पोस्ट भी किया ताकि वे बहनें स्कूली शिक्षा के बाद अपनी आगे की शिक्षा ग्रहण कर सकें, अपने भविष्य को सुधार सकें और देश के विकास में सहायक बन सकें.”

सेल्फी विद डॉटर अभियान चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जागलान हरियाणा में इस अभियान को चला रहे हैं. उनका जिक्र प्रधानमंत्री ने मन की बात के 100 वें एपिसोड में किया था. सुनील जागलान ने कहा, ”मैने 45 दिन पहले पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया था नूंह जिले में, क्योंकि नूंह में 15 लाख की आबादी पर एक भी विश्वविद्यालय नहीं है. यहां 3 प्रतिशत लड़कियां भी पीजी नहीं कर पाती हैं. मैं 7 साल से महिला सशक्तिकरण पर काम कर रहा हूं. यहां बेटियों के लिए सैकड़ों अभियान शुरू किए. यहां बेटियों की मांग थी कि यहां विश्वविद्यालय होना चाहिए.” 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *