Haryana Former MLA Rambir Singh resigns from Congress accuses of nepotism
Haryana News: हरियाणा के पटौदी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. साथ ही नगर परिषद चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ने की घोषणा की. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके रामबीर सिंह ने पटौदी स्थित अपने आवास पर आयोजित मीडिया सम्मेलन में इस्तीफे की घोषणा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया.
पूर्व विधायक ने दावा किया कि अगले 10 वर्ष में देश या प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में लौटने की कोई संभावना नहीं है. रामबीर सिंह ने कहा कि वह नगर परिषद चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय होने के नाते वह क्षेत्र की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और अन्य उम्मीदवारों की तुलना में विकास कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकते हैं.
रामबीर सिंह ने लगाया बड़ा आरोप
उन्होंने मीडिया से कहा, “कांग्रेस पार्टी में अत्यधिक गुटबाजी है. पार्टी का सबसे ज्यादा नुकसान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किया है. विधानसभा चुनाव में सभी टिकटार्थियों को झांसा देते रहे. पहले कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष के दामाद के नाम को आगे बढ़ाया गया, फिर स्थानीय उम्मीदवार को छोड़कर बिहार की बहू को टिकट थमा दिया, इन्हीं कारणों से पटौदी में कांग्रेस की करारी हार हुई. अब नगर परिषद चुनाव में भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की भतीजी को टिकट दिया जा रहा है.”
बता दें हरियाणा कांग्रेस ने मेयर पद, नगर परिषदों में चेयरमैन/अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. ऐसे में पार्टी ने पटौदी जटौली मंडी (एससी) से राज रानी को टिक दिया है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.