Fashion

Haryana Encounter in Gurugram Police arrested wanted criminal ANN


Gurugram Encounter News: गुरुग्राम पुलिस ने आज (बुधवार) मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को धर दबोचा. पांव में गोली लगने के बाद बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग- अलग थानों में हत्या, डकैती समेत कुल छह मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि डिस्कवरी वाइन शॉप पर फायर कर हत्या के मामले में आरोपी वांछित था.

दरअसल, सुबह करीब 4.30 बजे उप-निरीक्षक ललित कुमार इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर को सूचना मिली थी कि वांछित बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. बदमाश के बार गुर्जर नाका से तावडू की तरफ आने की जानकारी मिली थी. सूचना पर पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर तैनात हो गयीं.

नाकाबन्दी के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. खुद को पुलिस के बीच घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने पहले सरेंडर करने की वार्निंग दी. वार्निंग को नजरअंदाज कर आरोपी झाड़ी के पीछे से छिपकर पुलिस टीम पर दोबारा फायरिंग करने लगा.

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वांछित को धर दबोचा

बदमाश की एक गोली उप-निरीक्षक ललित की बुलेट प्रुफ जैकैट पर लगी. उप-निरीक्षक ललित ने आरोपी के पैरों की तरफ फायर किया. गोली दाहिने पैर के घुटने पर लगी. गोली लगने के बाद आरोपी मौके पर गिर गया. पुलिस ने आरोपी को काबू कर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी की पहचान सौरभ पुत्र नवलभान निवासी गांव खेड़ी बूरा, जिला चरखी दादरी के तौर पर हुई.

पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वरुण दहिया ने बताया कि 16 जून 2023 को पचगांव चौक के पास स्थित वाईन शॉप पर बदमाशों ने गोलीबारी की थी. गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी. रोहतक हत्याकांड में भी आरोपी वांछित था. 

(रिपोर्ट- राजेश यादव)

BJP Candidate List: पंजाब की तीन सीटों पर BJP की लिस्ट, आनंदपुर साहिब से सुभाष शर्मा को टिकट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *