Haryana Elections Vinesh Phogat on exit poll Says haryana People looking for this change Big Prediction
Haryana Elections Exit Poll: हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा कि यह वही बदलाव है, जिसकी हरियाणा के लोग तलाश कर रहे थे. विनेश ने कहा कि सभी सात एग्जिट पोल ने राज्य में कांग्रेस के लिए जीत की भविष्यवाणी की. विनेश का कहना है कि एग्जिट पोल ये बताते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस को 90 में से 55 सीटें आ रही हैं. जबकि भाजपा को मात्र 26 सीटें आ रही हैं.
विनेश ने ये भी कहा है कि एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते हैं. वो पहले भी गलत साबित हुए हैं. उसका हालिया उदाहरण 2024 के लोकसभा चुनाव हैं. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि हरियाणा के लोगों के लिए यह बहुत खुशी की बात है. सभी ने बड़ी संख्या में मतदान किया है और हरियाणा के लोग जिस बदलाव की तलाश कर रहा था, वह यहां के लोगों ने लाया है. विनेश ने ये भी कहा है कि हरियाणा के लोगों ने 10 साल भाजपा सरकार की पीड़ा झेली है.
क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल?
विनेश फोगाट ने कहा कि एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के अनुसार कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव से अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है और अब हरियाणा में भाजपा को सत्ता से बेदखल करती दिख रही है. भाजपा ने सत्ता विरोधी लहर का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह सत्ता में वापसी कर रही है, लेकिन एग्जिट पोल कुछ और ही कहानी बता रही है.
क्या “दर्द का दशक” थे भाजपा के 10 साल?
इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा में भाजपा के 10 साल के शासन को “दर्द का दशक” बताया था. जुलाना से चुनाव लड़ रही 30 वर्षीय विनेश का कहना है कि लोगों ने अपने वोट के माध्यम से पिछले 10 सालों में झेली गई पीड़ा का बदला लिया है. उन्होंने वादा किया था कि वे भाजपा से बदला लेंगे और आज वे ऐसा करने में कामयाब रहे हैं. विनेश ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हैं. हरियाणा कांग्रेस को धन्यवाद करता है।
यह भी पढ़ें- J&K Elections 2024: क्या PDP के साथ जाएगी NC? चुनावी नतीजों से ऐन पहले फारूक अब्दुल्ला ने दे दिया बड़ा बयान