News

Haryana Elections Rahul gandhi Slams PM Modi On factionalism in Party said Everybody in Congress is Lion


Rahul Gandhi Slams PM Modi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलवल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में कांग्रेस धड़ाम होने जा रही है, जैसे वह मध्यप्रदेश और राजस्थान में धड़ाम हुए थे. कांग्रेस की भीतर आपस में ही कलह मची हुई है. 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कांग्रेस दलितों की विरोधी है, लेकिन अब दलित अब कांग्रेस का मोहरा नहीं बनेंगे. कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों पर चलती है जबकि भाजपा की राजनीति परिणामों और जनता के जीवन में बदलाव लाती है. 

कांग्रेस में सारे के सारे शेर हैं- राहुल गांधी 

दूसरी ओर राहुल गांधी ने सोनीपत में अपनी विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की कांग्रेस में भीतर कलह वाली बात पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता शेर हैं. जंगल में आपको एक शेर दिखेगा. शेर अकेले रहते हैं. मगर कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है जहां सारे के सारे शेर एक साथ खड़े हो जाते हैं. सब एक साथ मिल जाते हैं. बाकी दुनिया में आपको नहीं मिलेगा. कभी-कभी हमारे शेर थोड़ा-थोड़ा लड़ जाते हैं फिर मेरा काम सब शेरों को एक साथ लाने का- खड़े करने का होता है.

हरियाणा बना बेरोजगारी का सेंटर

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है. हरियाणा का युवा आज पलायन को मजबूर हो गया है. उन्होंने विदेशों से चल रहे गैंग को बेरोजगारी से जोड़ा साथ ही कहा कि समाज के सभी लोगों को सरकारी नौकरियां मिलेंगी. पहले जेल से फिरौती के कॉल आते थे अब विदेश से आते हैं. इसका कारण है कि पीएम मोदी और हरियाणा सरकार ने बेरोजगारी का जाल फैला दिया है. हमारी सरकार आएगी तो हम खाली पड़े दो लाख सरकारी रोजगार में भर्ती करेंगे और ये रोजगार एक समुदाय को नहीं सभी 36 बिरादरियों को मिलेंगे.

हरियाणा में बढ़ रही ड्रग्स समस्या

न केवल बेरोजगारी बल्कि हरियाणा में ड्रग्स की समस्या का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, हरियाणा में ड्रग्स की समस्या बढ़ती जा रही है. मैं नरेंद्र मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि जब अडानी के मुंद्रा पोर्ट में हजारों किलो ड्रग्स मिली तो आपने किसे पकड़ा और किसे जेल भेजा?

यह भी पढ़ें- JK Elections: अंतिम चरण में ये बड़े चेहरे, इंजीनियर राशिद-अफजल गुरु का भाई भी आजमा रहा किस्मत; जानें फाइटिंग फैक्टर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *