Haryana Elections Rahul gandhi rally in Narayangarh Haryana ramkrishna gurjar claims congress will win | Haryana Elections: चुनाव परिणाम को लेकर इस कांग्रेस नेता ने कर दिया बड़ा दावा, कहा

हरियाणा चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस ने आज से हरियाणा में विजय संकल्प यात्रा शुरू की है. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कद्दावर नेता जैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा शामिल होंगे.

वहीं हरियाणा के कांग्रेस नेता रामकृष्ण गुर्जर ने इस बार चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने वाली है.

जब उनसे यह पूछा गया कि नारायणगढ़ में कैसा माहौल है तो गुर्जर ने कहा कि यहां माहौल बिल्कुल ठीक है. भाजपा पर निशाना साधते हुए वह बोले कि 2019 में बीजेपी ने 75 पार का जुमला छोड़ा था तब भी कांग्रेस जीती थी.

रामकृष्ण गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में आठवीं बार चुनाव जीतने जा रही है. हमें पता है सोशल मीडिया पर और ग्राउंड पर क्या होता है. हम सब पर नजर रखतें हैं.

रामकृष्ण गुर्जर बोले कि कांग्रेस की नारायणगढ़ में ऐतिहासिक जीत होगी तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ रहे हैं तो यहां तो एक तरफा जीत होनी ही है.

कांग्रेस नेता गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी और बड़े-बड़े कद्दावर नेता नारायणगढ़ में आ रहे हैं. हमारी पार्टी को और कार्यकर्ताओं को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी. क्योंकि इससे एकजुटता का प्रदर्शन होगा.

उनसे जब यह पूछा गया कि भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा चुनाव प्रचार में बहुत कम नजर आए तो उन्होंने कहा कि सारे के सारे आज यहां स्टेज पर इकट्ठे दिखाई देंगे.
Published at : 30 Sep 2024 02:00 PM (IST)