News

Haryana Elections Kejriwal kaithal rally tells 5 guarantees of AAP says Anurag Dhandha | क्या हरियाणा में AAP ने मान ली हार, केजरीवाल बोले


Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम राजनीतिक दल बड़ी-बड़ी रैलिया कर रहे हैं. ठीक इसी प्रकार आज आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी कैथल में रैली संबोधित करते हुए भाजपा पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि हरियाणा में हमारे बिना सरकार नहीं बन रही है. 

जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी थोड़े दिन पहले ही जेल से छूटकर आ रहे हैं. अगर उनको जेल से तीन-चार महीने पहले छोड़ दिया जाता तो हरियाणा में आम आदमी पर पार्टी की सरकार बनती. केजरीवाल बोले, “मुझे 10 दिन पहले छोड़ा है, लेकिन फिर भी कह कर जा रहा हूं कि हरियाणा में सरकार हमारे बिना नहीं बन रही है. जो भी सरकार बनेगी वह उनसे काम कराएंगे और अपनी गारंटी या पूरी करवाएंगे.” 

जनता को दी पांच गारंटियां

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह पांच गारंटियां देकर जा रहे हैं, जिसमें से पहले है कि वह 24 घंटे राज्य में बिजली देंगे और जीरो बिजली बिल आएगा. लोगों के बकाया बिल भी माफ कर दिए जाएंगे. ऐसा मैं दिल्ली और पंजाब में में भी किया है. दूसरी गारंटी यह है कि जैसे पंजाब और दिल्ली में शानदार स्कूल बने हैं वैसे ही हरियाणा में भी बना देंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के लोगों के बच्चों की गारंटी उनके हाथ में है. बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छा रोजगार देंगे. ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो यह कहे कि आप हमें वोट दो हम आपके बच्चों का भविष्य बनाएंगे. ऐसा सिर्फ अरविंद केजरीवाल कहता है. 

हरियाणा में शानदार अस्पताल बनाएंगे केजरीवाल

तीसरी गारंटी में केजरीवाल ने पूरे हरियाणा में शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनाने की बात की. केजरीवाल बोले कि सभी पार्टियों ने जितने भी सिविल हॉस्पिटल बनवाए हैं सभी कबाड़ हैं. दिल्ली की तरह शानदार अस्पताल बनाएंगे और सभी इलाज को मुफ्त करवा देंगे. चौथी गारंटी में वह बोले कि दिल्ली में 12 लाख बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करके आए हैं. वहीं पंजाब में 45 हजार सरकारी नौकरी दे दी है. यह नौकरियां बिना रिश्वत और बिना सिफारिश के दी गई है. तीन लाख प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया है. हरियाणा के बच्चों के लिए भी रोजगार का इंतजाम किया जाएगा. पांचवी गारंटी यह है कि 18 साल से ऊपर की महिलाओं के बैंक खातों में हजार-हजार रुपए हर महीने डाले जाएंगे. 

हमारे बिना नहीं बन रही सरकार

उन्होंने कहा कि लोग कहेंगे की गारंटी तो अरविंद केजरीवाल बड़ी-बड़ी दे रहे हैं, लेकिन जीतोगे क्या? इसपर केजरीवाल ने कहा कि अगर यह लोग हमें तीन-चार महीने पहले जेल से छोड़ देते तो सरकार हमारी बनती. 10 दिन पहले मुझे जेल से छोड़ा गया. लेकिन मैं कह रहा हूं हमारी इतनी सीटें आ रही है कि हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी हरियाणा की. यह पांच गारंटी है पूरी करने की जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल ने ली है.

यह भी पढ़ें- Haryana Elections: ‘हरियाणा के लोग पसंद कर रहे कांग्रेस की गारंटियां’, घोषणापत्र पर क्या बोले पवन खेड़ा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *