Fashion

haryana elections 2024 Akash anand says bsp and inld coalition will form a majority government


Haryana News: हरियाणा के करनाल (Karnal) में चुनावी रैली में पहुंचे मायावती के भतीजे और बसपा नेता आकाश आनंद (Akash Anand) ने दावा किया इनेलो और बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. आकाश ने दावा किया कि हरियाणा की जनता को अभय सिंह चौटाला और मायावती विकल्प के रूप में दिख रहे हैं. 

आकाश ने करनाल में मीडिया से बातचीत में मायावती की आगामी रैलियों की भी जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि ‘बहनजी’ की चार रैलियां निर्धारित हैं. बसपा-इनेलो गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, ”हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे जिस तरह से 10 सालों में बीजेपी ने जनता का उत्पीड़न किया है कांग्रेस ने कुछ कसर नहीं छोड़ी. यहां की जनता बेहद परेशान है. अब जनता नया विकल्प देख रही है.”

जनता इस बार सही पार्टी को वोट देगी- आकाश
आकाश आनंद ने कहा, “हरियाणा की जनता को अभय सिंह चौटाला और मायावती में वह विकल्प दिख रहा है. हम गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले घूम रहे हैं. प्रत्याशी गांव-गांव वोट मांग रहे हैं. चौटाला की नीतियों और मायावती की नीतियों और निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं. उम्मीद है कि जनता इस बार सही पार्टी को वोट देगी.” अभय सिंह चौटाला को लेकर आकाश आनंद ने कहा कि जिस तरह से उन्हें प्यार मिल रहा है वह विधानसभा चुनकर जाएंगे.” 

हरियाणा में बसपा, इनेलो और हलोपा का गठबंधन
बसपा और इनेलो के बीच हुए गठबंधन के तहत 37 सीटों पर बसपा और 53 सीटों पर इनेलो के प्रत्याशी उतारने का फैसला हुआ था लेकिन अब इस गठबंधन में गोपाल कांडा की हलोपा भी शामिल हो गई है. गोपाल कांडा सिरसा सीट से प्रत्याशी हैं. वह बागी सीटों पर इनेलो-बसपा गठबंधन की मदद कर रहे हैं. 

ये भी पढे़ं – हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर चली गोली, एक घायल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *