Sports

Haryana Elections 2024: आज हो सकती है BJP उम्मीदवारों की घोषणा; बगावत अभी से शुरू


Haryana Elections 2024: आज हो सकती है BJP उम्मीदवारों की घोषणा; बगावत अभी से शुरू

Haryana Assembly Polls : हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले ही नेताओं ने बगावत का झंडा उठा लिया है.

Haryana Assembly Election 2024 :  हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 5 अक्टूबर को चुनाव होना है.ऐसे में सभी दलों के लिए अब जल्द से जल्द अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने का दबाव है. इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है. बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई नेताओं ने तो दबाव बनाना तक शुरू कर दिया है. राव नरबीर सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वे बादशाहपुर से चुनाव लड़ जाएंगे. अब तक उनका टिकट पक्का माना जा रहा था, लेकिन इस बयान के बाद क्या होता है ये देखने वाली बात होगी? दरअसल, सभी नेता चाहते हैं कि उन्हें टिकट मिल जाए. एक-एक विधानसभा में चार से पांच मजबूत उम्मीदवार टिकट मांग रहे हैं. इस बीच कई सीटिंग विधायकों के कामकाज को सर्वे में जनता ने खराब बता दिया है. ऐसे भाजपा नेतृत्व के सामने संकट ये है कि अगर ऐसे सीटिंग विधायकों को टिकट देती है तो वह हार जाएंगे और नहीं देती है तो उनके बागी होने या भीतरघात करने की आशंका है.  

संभावित प्रत्याशी विधानसभा
नायब सिंह सैनी लाडवा
ओपी धनखड़ बादली
अनिल विज अंबाला छावनी
प्रो. रामबिलास शर्मा महेंद्रगढ़
कविता जैन सोनीपत
कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद
राव नरबीर बादशाहपुर
कंवरपाल गुर्जर जगाधरी
मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़
रणजीत सिंह चौटाला रानियां
जयप्रकाश दलाल लोहारू
डॉ. बनवारी लाल बावल
सीमा त्रिखा बड़खल
महिपाल ढांडा  पानीपत ग्रामीण
डॉ. अभय सिंह यादव नांगल चौधरी
सुभाष सुधा थानेसर
आरती राव अटेली
कृष्ण कुमार बेदी शाहाबाद
सुभाष बराला तोहाना
रामचंद्र जांगड़ा रोहतक की किसी सीट से
कमल गुप्ता हिसार
किरण चौधरी या श्रुति तोशाम
अरविंद शर्मा करनाल
भव्य बिश्वोई  आदमपुर
आदित्य देवीलाल डबवाली

90 सीटों पर नाम तय

सूत्रों ने बताया है कि करीब 10 से 15 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट कटने तय माने जा रहे हैं. इनका सर्वे में फीडबैक अच्छा नहीं आया है. सभी 90 सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं. इंतजार इसका है कि कांग्रेस समेत बाकी दल क्या रणनीति अपनाते हैं. उसके हिसाब से कुछ नामों में तब्दीली जरूर हो सकती. हालांकि, 25 सीटों पर नाम तो लगभग तय ही माने जा रहे हैं. ये सभी बीजेपी के पुराने चेहरे या फिर दूसरी पार्टी से आए दिग्गज नेता या फिर उनके परिवार के सदस्य हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि ये न सिर्फ अपनी सीट बल्कि आसपास की सीटों पर भी पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होंगे. 

सभी सीटों पर बैठाए गए समीकरण

भाजपा ने टिकटों के बंटवारे में कई तरह के समीकरण बैठाए हैं. हरियाणा के चारों भागों में दिग्गज नेताओं को लड़ाने के साथ-साथ जातिगत समीकरणों का भी खास ख्याल रखा गया है. बागियों को संभालने के लिए पार्टी ने पूरी रणनीति तैयार कर रखी है. साथ ही प्रचार के समय किन मुद्दों को लेकर इस बात पर भी मंथन हो चुका है. आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद नामांकन के साथ ही प्रचार अभियान शुरू करने की भी तैयारी है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *