Haryana Election Effect on UP Bypoll Election 2024 Experts Opinion BJP Congress SP ANN
UP Bypoll Election 2024: हरियाणा में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत ने नए सियासी समीकरणों को जन्म दिया है. इस जीत ने बीजेपी नेताओं के उत्साह को बढ़ा दिया है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी आलाकमान भी हरियाणा में जीत को लेकर आशंकित था. अब बीजेपी की इस बंपर जीत का असर यूपी के उपचुनाव में भी देखने को मिल सकता है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था, कई महत्वपूर्ण सीटों पर बीजेपी हार मिली थी. 2019 में हरियाणा लोकसभा की सभी 10 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार महज पांच सीट ही जीत पाई, जबकि पांच सीटों कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया.
बीजेपी नेताओं के लिए बूस्टर
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सभी की निगाहें हरियाणा विधानसभा चुनाव टिकी हुई थी. एग्जिट पोल के साथ सियासी जानकार भी बीजेपी की हार और कांग्रेस को बढ़त मिलने के कयास लगा रहे थे. इसके उलट बीजेपी ने सारे अटकलों और एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए बंपर जीत हासिल की है.
इस जीत का असर यूपी की 10 सीट पर होने वाले उपचुनाव पर भी पड़ेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब विपक्ष पर और हमलावर नजर आएंगे और यूपी की धरती पर हरियाणा के सियासी कुरुक्षेत्र में मिली जीत की कहानियां सुनाई जाएंगी. बीजेपी के बड़े नेता हरियाणा से मिले बूस्टर डोज साथ यूपी के उपचुनाव में हुंकार भरेंगे.
मीरापुर में भी दिखेगा असर?
लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत हासिल ना करने से बीजेपी थोड़ी टेंशन में थी, क्योंकि विपक्ष बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा था. हरियाणा की जीत ने लोकसभा के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है. उपचुनाव में पश्चिमी यूपी की महत्वपूर्ण सीट मीरापुर विधानसभा सीट पर भी असर पड़ेगा.
यहां जयंत चौधरी, बीजेपी के साथ मिलकर बड़ा उलटफेर करने के फिराक में हैं. एक तरह से कहें तो नल और कमल की जोड़ी के लिए राह काफी हदतक आसान हो गई है. इसके अलावा बाकी की 9 सीटों पर भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी आलाकमान इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
‘बीजेपी की राह होगी आसान’
हरियाणा चुनाव जीत बीजेपी के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे, इस पर वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र शर्मा से बात की. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का जोश अब और हाई होगा. सीएम योगी के बयानों में और तल्खी दिखेगी और इस जीत से यूपी उपचुनाव में बीजेपी की राह आसान होगी.
वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र शर्मा के मुताबिक, इसका असर महाराष्ट्र चुनाव पर भी पड़ेगा और जल्द अन्य राज्य में होने वाले चुनावों पर भी देखने को मिल सकता है. मायावती, चंद्रशेखर आजाद, सपा, कांग्रेस भी मैदान में उतरेंगे. इसका भी लाभ बीजेपी को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हरियाणा का पूरा क्रेडिट बीजेपी लेने की कोशिश करेगी, एक तरह से कह सकते हैं हर मंच से हरियाणा की कीर्ति गाथाएं सुनाकर मतदाताओं का मन बीजेपी के पक्ष में करने की पूरी कोशिश की जाएगी.
‘इस फैक्टर को मजबूत करेगी बीजेपी’
वरिष्ठ पत्रकार संतोष शुक्ला का कहना है कि हरियाणा में बीजेपी की जीत अप्रत्याशित है, विपक्ष का हर प्रयोग फेल हो गया. जिस फैक्टर के सहारे बीजेपी हरियाणा में जीती अब उस फैक्टर को और मजबूत करेगी. बीजेपी अब इसे मुद्दा बनाएगी कि विपक्ष को हरियाणा की जनता ने नकार दिया.
वरिष्ठ पत्रकार संतोष शुक्ला के मुताबिक, हरियाणा में जीत से बीजेपी के हर कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ गया है. यह मनोबल उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, दिल्ली और झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. जिस टेंशन में कभी बीजेपी थी अब विपक्ष नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: Ratan Tata Death: रतन टाटा के निधन पर सीएम योगी बोले- ‘वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न, जीवन विकास को समर्पित था’