Haryana Election 2024: हुड्डा के गढ़ में अरविंद केजरीवाल भरेंगे हुंकार, 11 हजार पदाधिकारियों को दिलाएंगे शपथ, जानिए रणनीति
<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana News: </strong> हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है. AAP प्रदेश में लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. सितंबर माह में भिवानी में आप संयोजक केजरीवाल ने 1500 से ज्यादा पदाधिकारियों को शपथ दिलाई थी. वहीं आज एक बार फिर केजरीवाल हरियाणा दौरे पर है. रोहतक में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री <a title="भगवंत मान" href="https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> हुंकार भरने वाले है. इस दौरान 11 हजार नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हरियाणा पर AAP का फोकस</strong><br />दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस हरियाणा पर है. जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा, AAP नेता अशोक तंवर और प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा और अन्य आप नेता एक्टिव मोड में नजर आते है. आम आदमी पार्टी लगातार प्रदेश के जिलों में पदाधिकारियों की नियुक्त कर रही है. इस बार के विधानसभा चुनाव में AAP पूरे दमखम से उतरने वाली है. जिसको देखते हुए आज रोहतक में कार्यक्रम रखा गया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हुड्डा के गढ़ में केजरीवाल दिखाएंगे दम</strong><br />माना जाता है कि रोहतक से दिया गया संदेश पूरे प्रदेश की राजनीति को प्रभावित करता है. इसलिए पार्टी ने अपनी सियासी गतिविधियों का केंद्र रोहतक को बनाया है. रोहतक शहर के पुराने आईटीआई मैदान में कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह होगा. AAP ने रोहतक लोकसभा सीट से 2014 में 46 हजार 759 वोट हासिल किए थे. वहीं 2019 में जेजेपी से गठबंधन के चलते रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव ही नहीं लड़ा था. अब आम आदमी पार्टी 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए तैयारी में जुटी है.इसके अलावा रोहतक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ भी है इसलिए आम आदमी पार्टी रोहतक से हरियाणा में पैठ जमाने का प्रयास कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>11 हजार नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई जाएगी शपथ</strong><br />आज रोहतक में 11 हजार वार्ड अध्यक्ष व ग्राम सचिवों को शपथ दिलाकर AAP 2024 का चुनावी राह सुगम बनाने में लगी है. जिसको लेकर आप कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी लंबे समय से तैयारियों में जुटे हुए है. इन सब पदाधिकारियों को हरियाणा में सरकार बनाने की रणनीति के तहत संगठनात्मक शपथ दिलाई जाएगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:<a title=" Haryana Air Pollution: दिल्ली के साथ हरियाणा की हवा में भी घुला जहर, 7 शहरों का AQI 400 पार, 16 शहर रेड जोन में" href="https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-air-quality-index-aqi-update-7-cities-aqi-crosses-400-sixteen-cities-in-red-zone-2530200" target="_blank" rel="noopener"> Haryana Air Pollution: दिल्ली के साथ हरियाणा की हवा में भी घुला जहर, 7 शहरों का AQI 400 पार, 16 शहर रेड जोन में</a></strong></p>
Source link