Sports

Haryana: Duty Magistrate Appointed In Nuh In View Of Mahapanchayat To Be Held In Palwal – हरियाणा: पलवल में होने वाली महापंचायत के मद्देनजर नूंह में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए


हरियाणा: पलवल में होने वाली महापंचायत के मद्देनजर नूंह में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

ब्रजमंडल धार्मिक जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा के विरोधस्वरूप विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व हिन्दू समुदाय की ओर से 13 अगस्त को गांव पौंडरी थाना हथीन, जिला पलवल में एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसके मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमा पर जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं.

यह भी पढ़ें

जिलाधीश की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि हिन्दू समुदाय द्वारा आयोजित होने वाली इस महापंचायत में जिला नूंह से हिन्दू समुदाय के लोगों के शामिल होने की संभावना है. कानून एवं व्यवस्था के लिए जिला नूंह, पलवल बार्डर के नजदीक गांव किरा थाना सदर नूंह में नाका लगाया गया है. 

हालात के मद्देनजर नरेंद्र सिंह कुंडू, एक्सईएन, पंचायती राज को नूंह-पलवल रोड किरा गांव में पुलिस नाका के पास तथा बिनेश कुमार, जिला, नगर योजनाकार को सोहना-पलवल सड़क गंगोली के पास ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है.  उपमंडल मजिस्ट्रेट, नूंह अपने संबंधित उपमंडल में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के समग्र प्रभारी होंगे.

Featured Video Of The Day

बदल जाएगी मौत की धारा, नए आपराधिक क़ानून की ABC.. सौरभ शुक्ला के साथ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *