Fashion

Haryana Deputy CM Dushyant Chautala becomes father daughter born on Pran Pratistha day


Haryana News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पत्नी ने सोमवार (22 जनवरी) को एक बेटी को जन्म दिया. जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता ने ‘एक्स’ पर यह खबर साझा की. सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर चौटाला ने कहा, ‘‘रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ दिन पर हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे यहां बेटी का जन्म हुआ है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.’’

डिप्टी सीएम ने कहा, ‘‘आपका प्यार और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है.’’ चौटाला ने वर्ष 2017 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की बेटी मेघना के साथ शादी की थी. दंपति की यह पहली संतान है.

8 अप्रैल 2017 हुई थी शादी
8 अप्रैल 2017 को गुरुग्राम के एंबियस आइलैंड होटल में मेघना अहलावत और दुष्यंत चौटाला परिणय सूत्र में बंधे थे. मेघना अहलावत आईजी ऑफिसर परमजीत सिंह अहलावत की बेटी हैं. मेघना का पारंपरिक गांव झज्जर जिले के गोच्छी में पड़ता है लेकिन उनके पिता की पोस्टिंग गुरुग्राम में थी. इस वजह से मेघना का जन्मस्थान गुरुग्राम रहा. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन ही पुत्री रत्न पाकर बहुत खुश है.

बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई दंपतियों ने अपने नवजात शिशु को जन्म के लिए चिकित्सकों के परामर्श से सोमवार दोपहर का समय निर्धारित कराया. कई नवजात शिशुओं के नाम ‘राम’ और ‘सीता’ रखे गए. वहीं, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित जिला महिला अस्पताल में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे एक बच्चे का नाम उसकी दादी ने ‘राम रहीम’ रखा.

ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: राम लला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में गुरुग्राम बना अयोध्या नगरी, सबकी जुबां पर रहा जय श्री राम का नारा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *