Haryana Crime Sonu Sarpanch died in Medanta Hospital Shot by Cow smugglers in Nuh on June 15 ANN
Haryana News Today: हरियाणा से रेवाड़ी जिले के रहने वाले सोनू सरपंच कि आज सोमवार अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 15 जून को नूंह जिले में कथित गौ तस्करों ने सोनू सरपंच को गोली मार दी थी. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
बीते 15 जून को सोनू सरपंच और उसके साथी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कथित गौ तस्करों का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान गौ- तस्करों उस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में रेवाड़ी के रहने वाले सोनू सरपंच को गोली लग गई.
गोली लगने के बाद सोनू सरपंच को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
तस्करों को पकड़ने गए थे मृतक और उसके साथी
दरअसल, घटना वाले दिन सोनू सरपंच और साथियों को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक गाड़ी में भरकर गोवंश तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. इसके बाद सोनू सरपंच अपने साथियों के साथ नूंह में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में गौधन वाली गाड़ी का इंतजार करने लगे.
मौके पर गौ-तस्करों की गाड़ी देखकर सोनू सरपंच उसके साथी गाड़ी का पीछा करने लगे. इस दौरान गौ-तस्करों ने सोनू सरपंच और उसके साथियों पर फायरिंग कर दी. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सोनू सरपंच की कल रात मेदांता अस्पताल में मौत हो गई, जिसे 15 जून को पशु तस्करों ने गोली मार दी थी.
पुलिस ने अब दर्ज किया हत्या का मामला
फिरोजपुर झिरका पुलिस स्टेशन के एसएचओ अमन कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि 15 जून को तड़के नूंह जिले के महू-चोपता गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पशु तस्करों ने किसी को गोली मार दी है. उन्होंने बताया कि जानकारी के बाद पुलिस ने एफआईआर किया था, लेकिन सोनू सरपंच की मौत के बाद उसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है.
‘पलट गई थी गौ-तस्करों की पिकअप’
बता दें, 15 जून को यह घटना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई जब सोनू और उसके साथी पशु तस्करों के वाहन का पीछा कर रहे थे. मऊ-चोपता के पास तस्करों की पिकअप जीप सड़क पर पलट गई.
तीन गोवंश को लेकर भागने में सफल रहे तस्कर
पुलिस के मुताबिक, जब सोनू ने दूसरे को पकड़ लिया तो दूसरे गौ तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी और पेट में गोली लगने से सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद सोनू को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जबकि गौ तस्कर भागने में सफल रहे.
पुलिस ने बताया कि हालत गंभीर होने पर सोनू सरपंच को डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया था. यहां उसका इलाज चल रहा था और रविवार रात को सोनू की मौत हो गई. अब पुलिस ने दर्ज मामले हत्या का मामला भी जोड़ दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने वाले इन 6 उम्मीदवारों पर एक्शन, चुनाव आयोग ने किया अयोग्य घोषित