Haryana Crime News: गैंगस्टर सूबे गुर्जर के गुर्गों ने टोल प्लाजा ठेकेदार पर तानी पिस्टल, फिर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा के गुरुग्राम जिले से जेल में बंद गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन साथियों को घमरोज टोल प्लाजा के कर्मियों को बंदूक दिखाकर ठेका छोड़ देने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोहना रोड टोल प्लाजा को कर्मी प्रदान करने वाले एक ठेकेदार ने शुक्रवार को भोंडसी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पिछली रात एक स्कॉर्पियो कार से पांच-सात लोग दोनाली बंदूक लेकर टोल प्लाजा पर पहुंचे और उन्होंने सुबह तक जगह खाली करने की धमकी दी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ठेकेदार को दी थी धमकी</strong><br />पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों ने ठेकेदार से कहा कि उनके लोग अगली सुबह प्लाजा को अपने हाथ में ले लेंगे और यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो ठेकेदार अपनी मौत के लिए खुद ही जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा कि भोंडसी थाने में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया जिसके बाद थाना प्रभारी एवं अपराध शाखा (सोहना) की एक टीम बनायी गयी। टीम ने इस मामले में शुक्रवार देर रात तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया. पुलिस ने पाया कि प्राथमिक रूप से बोली गुरुग्राम के बार गुर्जर गांव के निवासी 31 वर्षीय विक्रम ने लगाई थी. गिरफ्तार अन्य दो आरोपी झज्जर जिले के राकेश (41) और निखिल (21) हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गैंगस्टर सूबे गुर्जर के निर्देश पर दी धमकी</strong><br />सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) विकास दहिया ने कहा शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने गैंगस्टर सूबे गुर्जर के निर्देश पर धमकी दी थी. उन्होंने कहा विक्रम नामक व्यक्ति सूबे गुर्जर का करीबी है. उसे गुर्जर के साथी हरबीर ने यह काम सौंपा था. हरबीर हाल में जेल से जमानत पर छूटा था. दहिया ने बताया कि विक्रम अपने साथियों-राकेश और निखिल के साथ टोल प्लाज पर गया था और उसने ठेकेदार को अपना ठेका छोड़ने तथा रंगदारी देने को भी कहा था. उन्होंने कहा अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है तथा घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए तीनों लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:<a title="Haryana Politics: हरियाणा में महिलाओं की छाती नापने के नियम पर हुड्डा ने जताई आपत्ति, कहा- ‘बेटियों का अपमान करना बीजेपी-जेजेपी की’.." href="https://www.abplive.com/states/punjab/former-chief-minister-bhupinder-singh-hooda-object-to-women-chest-meaurement-rule-in-haryana-2449045" target="_blank" rel="noopener">Haryana Politics: हरियाणा में महिलाओं की छाती नापने के नियम पर हुड्डा ने जताई आपत्ति, कहा- ‘बेटियों का अपमान करना बीजेपी-जेजेपी की’..</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link