Haryana Congress Sandesh Yatra Bhupinder Singh Hooda Udai Bhan not in Kumari Selja Poster Birender Singh Randeep Surjewala
Haryana Congress Sandesh Yatra: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज होती दिख रही हैं. लेकिन, कांग्रेस में आपसी कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के जरिए अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ कुमारी सैलजा भी एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. वे फिर से कांग्रेस संदेश यात्रा के जरिए प्रदेश के इलाकों में पहुंचने वाली हैं.
कांग्रेस संदेश यात्रा को लेकर सैलजा ने एक पोस्टर भी जारी किया है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.
किरण चौधरी गई तो पोस्टर में दिखा नया चेहरा
लोकसभा चुनावों से पहले निकाली गई कांग्रेस संदेश यात्रा में जहां कुमारी सैलजा के साथ रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी नजर आते थे, लेकिन अब किरण चौधरी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं तो कुमारी सैलजा खेमे में एंट्री हुई है पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह की.
कांग्रेस संदेश यात्रा के नए पोस्टर में महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकाअर्जुन खरगे नजर आ रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान या हुड्डा पिता-पुत्र की फोटो नहीं है. कुल मिलाकर स्पष्ट है कि हरियाणा कांग्रेस में किरण चौधरी के जाने के बाद भी आपसी खींचतान कम नहीं हो रही है.
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी और श्री राहुल गांधी जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस संदेश यात्रा एक बार फिर से शुरू हो रही है। लोकसभा चुनाव से पहले यहाँ यात्रा हुई थी जिसके अभूतपूर्व परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिले, 27 जुलाई को यह यात्रा… pic.twitter.com/NNXA9w5mQQ
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) July 25, 2024
[/tw]
27 जुलाई से शुरू होगी कांग्रेस संदेश यात्रा
कुमारी सैलजा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस संदेश यात्रा एक बार फिर से शुरू हो रही है. लोकसभा चुनाव से पहले यहां यात्रा हुई थी, जिसके अभूतपूर्व परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिले, 27 जुलाई को यह यात्रा अंबाला से फिर से आरंभ होगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह और कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के साथ मिलकर, हमलोग इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी की झूठी नीतियों से लोगों को जागरूक कर, कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के प्रण को पूर्ण करेंगे.
यह यात्रा लोकसभा चुनाव की तरह ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करेगी, यह सिर्फ एक यात्रा नहीं है बल्कि एक जन आंदोलन है, जो हरियाणा में सत्य और न्याय की आवाज को बुलंद करेगा. हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति के दिल में बदलाव की अलख जगाई जाए और उन्हें इस बदलाव के लिए तैयार किया जाए. आइए, इस महत्वपूर्ण यात्रा का हिस्सा बनें और मिलकर एक हरित और हर्षित हरियाणा का निर्माण करें, जहां हर नागरिक को उसका हक मिले और सच्चाई की विजय हो.
यह भी पढ़ें: ‘महाराजा रणजीत सिंह का सोने का सिंहासन लाया जाए वापस’, राघव चड्ढा की मोदी सरकार से मांग