Fashion

Haryana Congress MLA Surendra Panwar INLD Dilbag Singh Run illegal Mining Gang ED Allegation


Haryana News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार (22 जुलाई) को हरियाणा के कांग्रेस विधायक और इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है. इसमें आरोप में कहा गया है कि दोनों दल के विधायक ने अवैध खनन के जरिये करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की है. इस आरोप में ईडी की तरफ से कहा गया है कि हरियाणा में कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके परिवार के सदस्य और सहयोगियों के राज्य के यमुनानगर जिले में एक अवैध खनन गिरोह चलाते हैं. ईडी के मुताबिक, इस अवैध खनन से 500 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई है. 

दोनों नेताओं को ईडी कर चुकी है गिरफ्तार
हरियाणा की सोनीपत विधानसभा सीट से विधायक 55 वर्षीय सुरेंद्र पंवार को पिछले हफ्ते संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. फिलहाल कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ईडी की हिरासत में हैं. ईडी के जरिये धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद जनवरी में दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था. 

क्या है मामला?
ईडी का मामला मुबारकपुर रॉयल्टी कंपनी, डेवलपमेंट स्ट्रैटेजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली रॉयल्टी कंपनी, जेएसएम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, पीएस बिल्डटेक और विभिन्न स्टोन क्रशर जैसी खनन पट्टाधारक कंपनियों के जरिये यमुनानगर में रेत, पत्थर और बजरी के ‘अवैध’ खनन से जुड़ा है. ईडी की यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस के जरिये भारतीय दंड संहिता और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई कई प्राथमिकियों से संबंधित है. 

500 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप
ईडी ने एक बयान में आरोप लगाया, “यमुनानगर क्षेत्र में अवैध खनन का गिरोह विधायक सुरेन्द्र पंवार, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके परिवार के सदस्यों और अन्य प्रमुख सहयोगियों के जरिये चलाया जाता है.” बयान में दावा किया गया है कि इस मामले में अवैध खनन गतिविधि से कमाई गई संपत्ति 500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी से मिले BJP सांसद, मोहन लाल बड़ौली ने बताया क्या हुई बात?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *